Advertisement

Ball Boy ने स्लाइड करके लपका गजब कैच, फिर कॉलिन मुनरो ने दे डाली जादू की झप्पी; देखें VIDEO

बीते सोमवार इस्लामाबाद की टीम ने पेशावर जाल्मी को 29 रनों से हराकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। अब उनकी टीम पॉइंट्स टेबल पर तीसरे पायदान पर है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat March 05, 2024 • 12:03 PM
Ball Boy ने स्लाइड करके लपका गजब कैच, फिर कॉलिन मुनरो ने दे डाली जादू की झप्पी; देखें VIDEO
Ball Boy ने स्लाइड करके लपका गजब कैच, फिर कॉलिन मुनरो ने दे डाली जादू की झप्पी; देखें VIDEO (Image Source: Google)
Advertisement

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024) का 20वां मुकाबला बीते सोमवार (4 मार्च) को इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर जाल्मी (Islamabad United vs Peshawar Zalmi) के बीच खेला गया था जिसमें इस्लामाबाद की टीम ने पेशावर जाल्मी को 29 रनों से हराकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इसी बीच एक खूबसूरत घटना देखने को मिली। दरअसल, इस्लामाबाद के सलामी बल्लेबाज़ कॉलिन मुनरो (Colin Munro) ने मैच के दौरान एक बॉल बॉय को जादू की झप्पी दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये घटना पेशावर जाल्मी की इनिंग के 19वें ओवर में घटी। रुमान रईस की पांचवीं गेंद पर आरिफ याकूब ने डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर छक्का जड़ा था। ये एक 72 मीटर का छक्का था जिसे बाउंड्री की दूसरी तरह एक छोटे से बॉल बॉय ने स्लाइड मारकर लपक लिया। इस्लामाबाद के लिए इस तरफ कॉलिन मुनरो फील्डिंग कर रहे थे जिन्होंने गेंद को हवा में देखकर दौड़ लगाई थी, लेकिन जब उन्होंने बॉल बॉय को ये गजब कैच पकड़ते हुए देखा तब वो पूरी तरह हैरान रह गए और खुशी से झूम उठे।

Trending


कॉलिन मुनरो छोटे बच्चे से इस कदर खुश थे कि उन्होंने बीच मैच के दौरान ही उसे जादू की झप्पी दे डाली यही वजह है अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस कॉलिन मुनरो और छोटे लड़के के कैच की खूब तारीफ कर रहे हैं।

Also Read: Live Score

ये भी जान लीजिए कि इस्लामाद के लिए इस मैच में कप्तान शादाब खान ने तूफानी 80 रनों की पारी खेली थी जिसके दम पर उनकी टीम ने 20 ओवर में 196 रन बना डाले थे। इसके जवाब में पेशावर के लिए आमिर जमान ने 49 गेंदों पर 87 रन बनाए लेकिन मैदान पर कोई भी उनका साथ लंबे समय तक नहीं दे पाया जिस वजह से उनकी पूरी टीम पर 20 ओवर में सिर्फ 167 रन ही जोड़ पाई और 29 रनों से मैच हार गई। पॉइंट्स टेबल पर अब इस्लामाबाद की टीम तीसरे और पेशावर की टीम चौथे पायदान पर है।


Cricket Scorecard

Advertisement