पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024) का 20वां मुकाबला बीते सोमवार (4 मार्च) को इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर जाल्मी (Islamabad United vs Peshawar Zalmi) के बीच खेला गया था जिसमें इस्लामाबाद की टीम ने पेशावर जाल्मी को 29 रनों से हराकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इसी बीच एक खूबसूरत घटना देखने को मिली। दरअसल, इस्लामाबाद के सलामी बल्लेबाज़ कॉलिन मुनरो (Colin Munro) ने मैच के दौरान एक बॉल बॉय को जादू की झप्पी दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये घटना पेशावर जाल्मी की इनिंग के 19वें ओवर में घटी। रुमान रईस की पांचवीं गेंद पर आरिफ याकूब ने डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर छक्का जड़ा था। ये एक 72 मीटर का छक्का था जिसे बाउंड्री की दूसरी तरह एक छोटे से बॉल बॉय ने स्लाइड मारकर लपक लिया। इस्लामाबाद के लिए इस तरफ कॉलिन मुनरो फील्डिंग कर रहे थे जिन्होंने गेंद को हवा में देखकर दौड़ लगाई थी, लेकिन जब उन्होंने बॉल बॉय को ये गजब कैच पकड़ते हुए देखा तब वो पूरी तरह हैरान रह गए और खुशी से झूम उठे।
Just out of reach for Munro, but the ball boy dives in for a sensational catch and earns a warm hug #HBLPSL9 | #KhulKeKhel | #IUvPZ️ pic.twitter.com/uBxe33cfzO
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 4, 2024
कॉलिन मुनरो छोटे बच्चे से इस कदर खुश थे कि उन्होंने बीच मैच के दौरान ही उसे जादू की झप्पी दे डाली यही वजह है अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस कॉलिन मुनरो और छोटे लड़के के कैच की खूब तारीफ कर रहे हैं।
On repeat
— Saqib Shah (@Saqibca) March 4, 2024
pic.twitter.com/XZhuK05Y18