IPL 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का अगला मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के साथ 10 मई को अहमदाबाद में होने वाला है। इस मैच के लिए सीएसके (CSK) ने जमकर प्रैक्टिस करने शुरू कर दी है और इसी बीच टीम के स्टार ऑलराउंडर डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) का एक वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में मिचेल ने गलती से अपने ही एक फैन का फोन पूरी तरह तोड़ दिया है।
दरअसल, जब ये घटना घटी तब डेरिल मिचेल बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे थे। इसी बीच एक गेंद उनके बैट से टकराकर सीधा फैंस के बीच चली गई। यहां कई सारे फैंस मौजूद थे जो कि मिचेल को प्रैक्टिस करते हुए देख रहे थे, इन्हीं फैंस में से एक फैन के फोन पर ये बॉल जाकर जोर से टकराई।
मिचेल के शॉट से फैन का आईफोन बुरी तरह टूट गया वहीं दूसरी तरफ फैन भी थोड़ा चोटिल हुआ। यही वजह अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। ये भी जान लीजिए कि जब ये घटना घटी तब मिचेल को भी बुरा लगा जिस वजह से उन्होंने फैन को अपने ग्लव्स गिफ्ट कर दिये। फैन ने मिचेल के ग्लव्स पहनकर भी वीडियो शेयर किया है।
A guy got hurt and broke his iPhone during practice!!!
— AnishCSK (@TheAnishh) May 7, 2024
Daz gave him his Gloves as a reward!!! pic.twitter.com/NkfAGp8Zph