Advertisement

Daryl Mitchell: 'भरी उबासी छोड़ा कैच', डेरिल मिचेल के कारण न्यूजीलैंड को हुआ 149 रनों का नुकसान; देखें VIDEO

डेरिल मिचेल ने बाबर आजम का कैच टपका दिया था। उस समय बाबर 12 रनों पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने शतक जड़ा।

Advertisement
Cricket Image for Daryl Mitchell: 'भरी उबासी छोड़ा कैच', डेरिल मिचेल के कारण न्यूजीलैंड को हुआ 149 र
Cricket Image for Daryl Mitchell: 'भरी उबासी छोड़ा कैच', डेरिल मिचेल के कारण न्यूजीलैंड को हुआ 149 र (Daryl Mitchell)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Dec 27, 2022 • 12:56 PM

Daryl Mitchell Drop Catch: क्रिकेट के मैदान पर सुस्ती की गुंजाइश नहीं होती। अक्सर ही देखा गया है खिलाड़ियों का ढीलापन उनकी टीम को काफी भारी पड़ जाता है। एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है। दरअसल, पाकिस्तान न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच कराची टेस्ट के दौरान कीवी ऑलराउंडर डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) फील्डिंग के दौरान ढीले नज़र आए। इसी कारण मिचेल से भारी गलती हो गई और अब इसका खामियाजा न्यूजीलैंड टीम को भुगतना पड़ा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
December 27, 2022 • 12:56 PM

उबासी लेकर छोड़ा कैच: यह घटना कराची टेस्ट में पाकिस्तान की पहली इनिंग के दौरान घटी। मेजबान 50 रन के भीतर दो विकेट गंवा चुके थे और टीम दबाव में थी। इसी बीच 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर ब्रेसवेल ने विपक्षी कप्तान बाबर आजम को भी फंसा लिया। बाबर 12 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे जिसके दौरान गेंद उनके बैट के एज से टकराई। यहां कीवी टीम के पास मौका था और मिचेल को सिंपल कैच स्लिप पर पकड़ना था। लेकिन सुस्ती से डूबे मिचेल कैच से पहले उबासी और फिर कैच टपकाते कैमरे में कैद हुए।

Trending

149 रनों का आया अंतर: जीवनदान मिलने के बाद बाबर और भी खतरनाक हो गए और यहां से उन्होंने अपने निजी स्कोर में 149 रन ओर जोड़े। कराची टेस्ट में बाबर ने शानदार शतक ठोका और 280 गेंदों पर 161 रन ठोक दिए। अगर सही समय पर मिचेल बाबर का कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन की राह दिखा देते तो पाकिस्तानी की टीम काफी कम स्कोर पर ढेर हो सकती थी, लेकिन मिचेल की एक गलती ने पूरी कहानी ही बदल दी।

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

मैच का हाल: कराची टेस्ट की बात करें तो टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था। यहां मेजबानों को शुरुआती अच्छी नहीं मिली और उनके चार विकेट काफी जल्दी गिर गए। लेकिन इसके बाद बाबर आजम (161) और सरफराज अहमद (86) ने पारी को संभाला। दूसरे दिन के लंच तक पाकिस्तान ने 8 विकेट के नुकसान पर 377 रन बना दिए हैं। 

Advertisement

Advertisement