Arshdeep Singh Bowling: रांची टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 177 रनों का लक्ष्य दिया है। इस मैच में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) बेहद महंगे साबित हुए। इस युवा गेंदबाज़ के आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड के विस्फोटक ऑलराउंडर डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) ने तबाही मचा दी। मिचेल ने अर्शदीप के ओवर से पूरे 27 रन लूटे जिस वजह से अब सोशल मीडिया पर अर्शदीप की काफी ट्रोलिंग हो रही है।
रन मशीन बन गए अर्शदीप सिंह: बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने अपने करियर की शुरुआत काफी शानदार अंदाज में की थी, लेकिन अब उन्हें समस्या का सामना करते देखा जा रहा है। दरअसल, अर्शदीप सिंह डेथ ओवर्स में खूब रन लूटा रहे हैं जिस वजह से कप्तान हार्दिक की परेशानियां बढ़ गई हैं। इस मैच में भी उन्होंने अपने तीन ओवरों तक महज 24 रन खर्चे थे, लेकिन इसके बाद अंतिम ओवर में उन्होंने मिचेल के सामने हथियार डाल दिये और पहली गेंद नो बॉल करके सारा मोमेंटम खो दिया।