साउथ अफ्रीका बनाम नेपाल (SA vs NEP), टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का 31वां मुकाबला आर्नोस वेल स्टेडियम, किंग्सटाउन में खेला गया। ये मैच साउथ अफ्रीका ने रोमांचक अंदाज में आखिरी बॉल पर 1 रन से जीता, लेकिन क्या आपको पता है कि ये मैच साउथ अफ्रीका की टीम हार भी सकती थी।
दरअसल, इस रोमांचक मुकाबले के दौरान एक समय ऐसा था जब डेविड मिलर (David Miller) खुद को आउट मान चुके थे और जीरो के स्कोर पर वापस पवेलियन लौटने वाले थे। वो पवेलियन तक जाने का आधा रास्ता भी तय कर चुके थे, लेकिन तभी अंपायर ने मिलर को वापस बुला लिया और उन्हें फिर बैटिंग करने का मौका मिला।
जी हां, ऐसा ही हुआ। ये पूरी घटना साउथ अफ्रीका की इनिंग के 14वें ओवर में घटी। कुशल भुर्तेल के ओवर की चौथी गेंद पर डेविड मिलर स्वीप शॉट मारना चाहते थे, लेकिन वो बॉल को मिस कर बैठे। ये बॉल सीधा मिलर के पैड से टकराई जिसके बाद नेपाल की टीम ने जोरदार अपील कर दी।