David Warner Dance: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर अपने मस्तमौला अंदाज के लिए जाने जाते हैं और रावलपिंडी के मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट के दौरान भी वॉर्नर का ऐसा ही अंदाज कैमरे में कैद हुआ है। अब इसी घटना का मज़ेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम 24 साल के बाद पाकिस्तान के टूर पर गई है। हालांकि रावलपिंडी की सपाट पिच ने फैंस और क्रिकेट के दिग्गज़ खिलाड़ी को काफी निराश किया है, लेकिन इसके बावजूद खिलाड़ियों ने अपनी तरफ से फैंस का मनोरंजन करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर डेविड वॉर्नर का एक मज़ेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ये धाकड़ बल्लेबाज़ अपनी मस्ती में ही मस्त मैदान पर डांस और भांगड़ा करता देखा जा सकता है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट से इस मज़ेदार वीडियो को फैंस के साथ शेयर किया है। इस वीडियो में वॉर्नर मैदान पर मज़ेदार डांस करते हुए अपने पैर थिरकाते नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो में वॉर्नर कभी बॉलिंग एक्शन करते दिखाई दे रहे हैं तो कभी भांगड़ा। वॉर्नर का ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है और फैेंस लगातार ही इसे शेयर कर रहे हैं। बता दें कि सैंड पेपर कांड के बाद से ही वॉर्नर के बर्ताव में काफी बदलाव देखने को मिला है, इससे पहले भी बल्लेबाज़ी के दौरान जब 19 साल के नसीम शाह इस दिग्गज को आंखें दिखाता नज़र आया था तब भी वॉर्नर ने हंसते हुए बात को टाल दिया था।
The crowd and the camera love @davidwarner31 #BoysReadyHain I #PAKvAUS pic.twitter.com/UWQYAjTLsk
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 8, 2022