WATCH - शतक जमाने के बाद डेविड वॉर्नर ने दिखाया अपना बड़ा दिल, छोटे से बच्चे को दिया अपना बैटिंग ग्लवस !
24 नवंबर। ब्रिस्बेन में खेले गए पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को एक पारी और 5 रन से हरा दिया। पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 335 रन पर ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में बाबर आजम
24 नवंबर। ब्रिस्बेन में खेले गए पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को एक पारी और 5 रन से हरा दिया। पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 335 रन पर ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में बाबर आजम ने 104 रन औऱ मोहम्मद रिजवान ने 95 रनों की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने 4 विकेट और मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लेने का कमाल किया था। इसके अलावा पैट कमिंस ने 2 विकेट चटकाए।
Trending
इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद पाकिस्तान की पहली पारी में 240 रन पर ऑलआउट हो गई। पहली पारी में पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक रन असद शफीक (76) रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में मिचेल स्टार्क ने 4 विकेट और जोश हेजलवुड ने 2 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा 3 विकेट पैट कमिंस ने लिए थे।
गौरतलब है कि मार्नस लाबुसचांगे (185) और डेविड वार्नर (154) के शानदार शतकों की मदद से आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 580 रनों का विशालकाय स्कोर बनाया था। मार्नस लाबुसचांगे को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
डेविड वॉर्नर ने ऐसा कर जीता लिया दिल
टेस्ट में आखिरकार डेविड वॉर्नर की वापसी हुई है। डेविड वॉर्नर ने 154 रन की पारी खेली। आपको बता दें कि जब वॉर्नर शतक जमान के बाद ड्रेसिंग रूम में जा रहे थे तो रास्ते में उन्होंने अपना बैटिंग ग्लवस दर्शक दिर्घा में मौजूद एक छोटे से फैन को दे दिया। डेविड वॉर्नर का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
Nice touch by @davidwarner31, treats everybody to an unbeaten 151 & caps this kid’s day on the way out. Josh Hazlewood reaction is elite. #AUSvPAK pic.twitter.com/1bGJknERAa
— Corbin Middlemas (@CorbinMiddlemas) November 22, 2019