SRH ने क्यों किया BLOCK? अश्विन के सवाल का जवाब देते हुए इमोशनल हो गए David Warner
सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर को सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दिया था जिस पर अब डेविड वॉर्नर ने खुलकर बात की है।
साल 2016, सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने डेविड वॉर्नर (David Warner) की अगुवाई में पहली बार आईपीएल का टाइटल जीता था। वॉर्नर लंबे समय तक सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा रहे और उन्होंने साल 2014 से लेकर साल 2021 के दौरान सात साल हैदराबाद के लिए आईपीएल खेला। हालांकि इसके बाद कुछ ऐसा हुआ जिसका किसी को अंदाजा नहीं था।
साल 2021 में सनराइजर्स की मैंनेजमेंट ने डेविड वॉर्नर के खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें बीच टूर्नामेंट में कप्तानी के पद से हटा दिया और केन विलियमसन को अपना नया कैप्टन चुना। इतना ही नहीं, आलम ये बना कि SRH की मैनेजमेंट ने डेविड वॉर्नर को प्लेइंग इलेवन से ही बाहर कर दिया और फिर अगले साल टीम से भी निकाल दिया।
Trending
इसी बीच अचानक सनराइजर्स की मैनेजमेंट को डेविड वॉर्नर आंखों में इतने खटकने लगे कि उन्होंने वॉर्नर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भी ब्लॉक कर दिया। अब लंबे समय बाद डेविड वॉर्नर ने दुनिया के सामने अपना दिल खोला है और दुख प्रकट करते हुए ये खुलासा किया है कि उन्हें आज तक ये नहीं पता चला कि आखिर सनराइजर्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर क्यों ब्लॉक किया।
David Pushparaj gets emotional while talking about SRH.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 6, 2024
Watch the full Kutti Stories episode here:https://t.co/62RdTaIfIX pic.twitter.com/kYnWDjAYei
दरअसल, आईपीएल 2024 के बीच डेविड वॉर्नर भारतीय स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब शो 'कुट्टी स्टोरीज' पर नज़र आए जहां उन्होंने खुलकर इस मुद्दे पर बात की। उन्होंने ये बताया कि सनराइजर्स के द्वारा सोशल मीडिया पर ब्लॉक किये जाने के बाद वो काफी दुखी हुए। हालांकि उन्हें ये नहीं पता कि SRH ने ऐसा क्यों किया।
Lmao pic.twitter.com/5Dw3p7jS1H
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) December 19, 2023
उन्होंने कहा, 'मुझे इससे काफी बुरा लगा, क्योंकि मुझे ऐसा लग रहा था कि जैसे फैंस को भी इस बात से चोट पहुंची है। फैंस के साथ आपका रिश्ता सबसे अहम होता है। फैंस के साथ मेरा जो जुड़ाव था, वो काफी अहम था। मुझे नहीं पता कि क्यों ब्लॉक किया गया लेकिन मैंने सोशल मीडिया पर कुछ फैंस के साथ बातचीत की और मुझे लगा कि ये मेरा कर्तव्य है कि मैं फैंस से बात करता रहूं, ताकि वो वापस आते रहें। इसका काफी महत्व होता है। जहां तक ब्लॉक करने का सवाल है, मुझे नहीं पता कि ये क्यों हुआ। मैं 5 साल तक टीम के साथ था लेकिन ये काफी अजीब था। हालांकि मेरे फैंस जरुर मेरे पेज पर आते हैं।'
Also Read: Live Score
आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर अब आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं जिन्होंने उन्हें 6.25 करोड़ में ऑक्शन में खरीदा था। आईपीएल 2024 में उनका प्रदर्शन ठीक ठाक रहा है। हालांकि वो चोटिल होने के कारण अब तक दिल्ली कैपिटल्स के लिए सभी मैच नहीं खेल पाए हैं।