साल 2016, सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने डेविड वॉर्नर (David Warner) की अगुवाई में पहली बार आईपीएल का टाइटल जीता था। वॉर्नर लंबे समय तक सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा रहे और उन्होंने साल 2014 से लेकर साल 2021 के दौरान सात साल हैदराबाद के लिए आईपीएल खेला। हालांकि इसके बाद कुछ ऐसा हुआ जिसका किसी को अंदाजा नहीं था।
साल 2021 में सनराइजर्स की मैंनेजमेंट ने डेविड वॉर्नर के खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें बीच टूर्नामेंट में कप्तानी के पद से हटा दिया और केन विलियमसन को अपना नया कैप्टन चुना। इतना ही नहीं, आलम ये बना कि SRH की मैनेजमेंट ने डेविड वॉर्नर को प्लेइंग इलेवन से ही बाहर कर दिया और फिर अगले साल टीम से भी निकाल दिया।
इसी बीच अचानक सनराइजर्स की मैनेजमेंट को डेविड वॉर्नर आंखों में इतने खटकने लगे कि उन्होंने वॉर्नर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भी ब्लॉक कर दिया। अब लंबे समय बाद डेविड वॉर्नर ने दुनिया के सामने अपना दिल खोला है और दुख प्रकट करते हुए ये खुलासा किया है कि उन्हें आज तक ये नहीं पता चला कि आखिर सनराइजर्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर क्यों ब्लॉक किया।
David Pushparaj gets emotional while talking about SRH.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 6, 2024
Watch the full Kutti Stories episode here:https://t.co/62RdTaIfIX pic.twitter.com/kYnWDjAYei