महिला टी20 चैलेंज के पहले मुकाबले में सुपरनोवाज ने सोमवार(23 मई) को ट्रेलब्लेजर्स के सामने जीत दर्ज करने के लिए 164 रनों का लक्ष्य रखा है। इस मैच में सुपरनोवाज के लिए डिएंड्रा डॉटिन ने 32 रनों की विस्फोटक पारी खेली जिसके दौरान उन्होंने बेखौफ अंदाज में बल्लेबाज़ी की। इसी दौरान डिएंड्रा ने रेणुका सिंह को भी अपने निशाने पर लिया और उनके खिलाफ एक के बाद एक तीन करारे चौके जड़ दिये। अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
डिएंड्रा ने ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ अपने चित-परिचित अंदाज में 17 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्का की मदद से 32 रन बनाए, जिसके बाद वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट होकर अपना विकेट गंवा बैठी। लेकिन इससे पहले इस कैरेबियाई खिलाड़ी ने ट्रेलब्लेजर्स के हर गेंदबाज़ को अपना फायर मोड दिखाया। ऐसे में जब रेणुका पावरप्ले के दौरान अपना दूसरा ओवर करनी आईं तब उन्हें भी डिएंड्रा का शिकार बनना पड़ा।
ये घटना सुपरनोवाज की पारी के तीसरे ओवर की है। डिएंड्रा पहली गेंद से ही अटैकिंग मोड पर थी। रेणुका ने ओवर की पहली गेंद पर डॉटिन को कोई रन नहीं बनाने दिया, लेकिन इसके बाद डॉटिन ने कैरेबियाई पावर दिखाई और दूसरी ही गेंद पर सामने की तरफ चौका लगा दिया। इसके बाद रेणुका ने तीसरी गेंद डिलीवर की जिस पर डॉटिन ने हवाई फायर करने का प्रयास किया लेकिन बॉल बाउंड्री से थोड़ा पहले गिर गई जिस वज़ह से उन्हें एक बार फिर चौका मिला।