कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के स्टार ऑलराउंडर सुनील नारायण (Sunil Narine) ने बीते रविवार (5 मई) को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 39 बॉल पर 81 रनों की तूफानी पारी खेली। इस बीच नारायण को किस्मत का भी खूब साथ मिला और वो दो बार कैच आउट होने से बच गए। देवदत्त पडिक्कल ने भी नारायण का कैच पकड़ते समय एक बड़ी गलती की जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये घटना केकेआर की इनिंग के 12वें ओवर में घटी। रवि बिश्नोई ने ओवर की दूसरी बॉल पर नारायण को फंसा लिया था। वो गेंद को ठीक से टाइम नहीं कर पाए थे जिस वजह से लॉन्ग ऑन पर देवदत्त पडिक्कल के पास एक आसान कैच पकड़कर नारायण को आउट करने का मौका था।
Devdutt Padikkal, second time lucky #LSGvKKR #TATAIPL #IPLonJioCinema pic.twitter.com/kb5KlGhaTY
— JioCinema (@JioCinema) May 5, 2024
लेकिन यहां बल्लेबाज़ को किस्मत का साथ मिला। यहां देवदत्त पडिक्कल ने कैच तो पकड़ा, लेकिन इसी बीच वो अपना बैलेंस नहीं बना पाए। उनका पैर बाउंड्री रोप से टकरा गया और इसके बाद तो वो खुद भी बॉल के साथ बाउंड्री के बाहर पहुंच गए। आपको बता दें कि इसके बाद नारायण का एक और कैच ड्रॉप हुआ। ये एक मुश्किल मौका था और मोहसिन खान इसे लपक नहीं पाए थे।