Advertisement

किस्मत के घोड़े पर सवार थे Sunil Narine! कैच पकड़कर देवदत्त पडिक्कल चले गए बाउंड्री के बाहर; देखें VIDEO

देवदत्त पडिक्कल ने सुनील नारायण का कैच पकड़ते समय एक बड़ी गलती की जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertisement
किस्मत के घोड़े पर सवार थे Sunil Narine! कैच पकड़कर देवदत्त पडिक्कल चले गए बाउंड्री के बाहर; देखें V
किस्मत के घोड़े पर सवार थे Sunil Narine! कैच पकड़कर देवदत्त पडिक्कल चले गए बाउंड्री के बाहर; देखें V (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 06, 2024 • 12:22 PM

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के स्टार ऑलराउंडर सुनील नारायण (Sunil Narine) ने बीते रविवार (5 मई) को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 39 बॉल पर 81 रनों की तूफानी पारी खेली। इस बीच नारायण को किस्मत का भी खूब साथ मिला और वो दो बार कैच आउट होने से बच गए। देवदत्त पडिक्कल ने भी नारायण का कैच पकड़ते समय एक बड़ी गलती की जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 06, 2024 • 12:22 PM

दरअसल, ये घटना केकेआर की इनिंग के 12वें ओवर में घटी। रवि बिश्नोई ने ओवर की दूसरी बॉल पर नारायण को फंसा लिया था। वो गेंद को ठीक से टाइम नहीं कर पाए थे जिस वजह से लॉन्ग ऑन पर देवदत्त पडिक्कल के पास एक आसान कैच पकड़कर नारायण को आउट करने का मौका था।

Trending

लेकिन यहां बल्लेबाज़ को किस्मत का साथ मिला। यहां देवदत्त पडिक्कल ने कैच तो पकड़ा, लेकिन इसी बीच वो अपना बैलेंस नहीं बना पाए। उनका पैर बाउंड्री रोप से टकरा गया और इसके बाद तो वो खुद भी बॉल के साथ बाउंड्री के बाहर पहुंच गए। आपको बता दें कि इसके बाद नारायण का एक और कैच ड्रॉप हुआ। ये एक मुश्किल मौका था और मोहसिन खान इसे लपक नहीं पाए थे।

Also Read: Live Score

हालांकि इन सब के बावजूद रवि बिश्नोई के इसी ओवर में एक बार फिर नारायण से गलती हुई और अब देवदत्त पडिक्कल ने लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कैच पकड़कर लखनऊ सुपर जायंट्स को सफलता दिलवाई। बात करें अगर इस मैच की तो कोलकाता ने 20 ओवर में 236 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य स्कोर बोर्ड पर टांग दिया था जिसके जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 16.1 ओवर में सिर्फ 137 रन बनाए और ऑल आउट होकर 98 रनों से मैच गंवा दिया।

Advertisement

Advertisement