एसीसी इमर्जिंग एशिया कप 2023 टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला यूएई ए और इंडिया ए के बीच शुक्रवार (14 जुलाई) को खेला जा रहा है। यह मुकाबला सिंहली स्पोर्ट्स क्लब क्रिकेट ग्राउंड पर हो रहा है, जहां यश धुल की अगुवाई में ब्लू आर्मी ने यूएई को 50 ओवर में सिर्फ 175 रन ही बनाने दिये है।
इस मुकाबले में इंडिया ए के गेंदबाज़ों ने कमाल का प्रदर्शन किया। टीम के सबसे सफल गेंदबाज़ हर्षित राणा साबित हुए जिन्होंने टीम के लिए 9 ओवर करके महज 41 रन खर्चे और 4 विकेट झटके। इसी बीच हर्षित को विकेटकीपर बैटर ध्रुव जुरेल का भी पूरा साथ मिला और इस विकेटकीपर खिलाड़ी ने एक शानदार कैच पकड़कर सभी का दिल जीता।
Pretty sure the batter thought it was a boundary but Dhruv Jurel had other ideas. What a stunner #AsiaCup #AsiaCupOnFanCode #INDAvUAEA pic.twitter.com/TtUrUKDtWM
— FanCode (@FanCode) July 14, 2023
ध्रुव जुरेल का बेहतरीन कैच यूएई ए की इनिंग के 7वें ओवर में देखने को मिला। हर्षित अपने कोटे का चौथा ओवर कर रहे थे। इस ओवर की चौथी गेंद पर हर्षित ने यूएई के बल्लेबाज़ अंश टंडन को लेग स्टंप पर गेंद किया। यहां बल्लेबाज़ एंगल का इस्तेमाल करके विकेट के पीछे गेंद को दिशा दिखाकर चौका बटोरना चाहता था, लेकिन ध्रुव जुरेल ने ऐसा होने नहीं दिया।