डोनोवन फरेरा ने जड़ा SA20 का सबसे भयंकर छ्क्का, 106 मीटर दूर जाकर गिरी गेंद; देखें VIDEO
जॉबर्ग सुपर किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज़ डोनोवन फरेरा ने 106 मीटर का छक्का मारा। ये छक्का इस सीजन का अब तक का सबसे लंबा छक्का है।
मोईन अली ने स्टेडियम के बाहर पहुंचा दी गेंद
प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ सिर्फ फरेरा का बल्ला ही नहीं गरजा, बल्कि मोईन अली ने भी 21 गेंदों पर 25 रन की पारी खेली। इसी बीच मोईन ने तो एक गेंद को छक्का लगाकर स्टेडियम के बाहर ही पहुंचा दिया। उन्होंने भी 17वें ओवर में ही ये कारनामा किया। ओवर की दूसरी गेंद पर मोईन ने 103 मीटर का छक्का मारा था। ये भी जान लीजिए कि ये ओवर हार्डस विल्जोन कर रहे थे।
Trending
BOOM! Moeen Ali from Joburg Super Kings just unleashed the second mammoth six of the day, registering 103 meters! #Betway #SA20 #WelcomeToIncredible #JSKvPC pic.twitter.com/KMaiu8APOx
— Betway SA20 (@SA20_League) January 20, 2024
जॉबर्ग सुपर किंग्स ने जीता मैच
Also Read: Live Score
बात करें अगर मुकाबले की तो वांडरर्स स्टेडियम में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था जिसके बाद कैइल वेरेन्ने की तूफानी 72 रनों की पारी के दम पर प्रिटोरिया की टीम ने 20 ओवर में 167 रन बनाए थे। इसके जवाब में सुपर किंग्स ने महज 18 ओवर में लक्ष्य हासिल करके जीत प्राप्त की।