Jsk vs prc
डोनोवन फरेरा ने जड़ा SA20 का सबसे भयंकर छ्क्का, 106 मीटर दूर जाकर गिरी गेंद; देखें VIDEO
Donovan Ferreira 106 M Six: जॉबर्ग सुपर किंग्स के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज़ डेनोवन फरेरा (Donovan Ferreira) ने बीते शनिवार 20 जनवरी को प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ एक तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने एक मॉन्स्टर छक्का मारा जो कि 106 मीटर की दूरी पर जाकर गिरा। ये SA20 के इस सीजन का अब तक का सबसे लंबा छक्का है।
डेनोवन फरेरा ने महज 20 गेंदों पर 7 चौके और 3 छक्के जड़कर लगभग 280 की स्ट्राइक रेट से तबाही मचाते हुए 56 रन ठोके। इसी बीच 17वें ओवर की चौथी गेंद पर फरेरा ने गेंदबाज के ऊपर से एक भयंकर छक्का लगाया। फरेरा के बैट से बॉल इस कदर कनेक्ट हुई थी कि ये गेंद स्टेडियम में फैंस के बीच 106 मीटर की दूरी पर जाकर गिरी जो कि रिकॉर्ड बुक के अनुसार टूर्नामेंट का सबसे लंबा छक्का भी है।
Related Cricket News on Jsk vs prc
-
JSK vs PRC, SA20 Dream11 Prediction: विल जैक्स को बनाएं कप्तान, ऐसे बनाएं अपनी Fantasy Team
SA20 2024 का 13वां मुकाबला जॉबर्ग सुपर किंग्स और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच शनिवार 20 जनवरी को वांडरर्स स्टेडियम में रात 9 बजे से खेला जाएगा। ...