डेविड वॉर्नर अकेले नहीं हैं जो मैच खेलने हेलीकॉप्टर से सीधे ग्राउंड,1987 में वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ने भी किया था ऐसा
पिछले दिनों डेविड वॉर्नर एक और खबर की वजह से चर्चा में रहे। वे सिडनी थंडर-सिडनी सिक्सर्स बिग बैश मैच में खेलने के लिए हेलीकॉप्टर से सीधे ग्राउंड पर पहुंचे। हेलीकॉप्टर आउटफील्ड पर उतरा यानि कि सिडनी के 874 मिलियन
पिछले दिनों डेविड वॉर्नर एक और खबर की वजह से चर्चा में रहे। वे सिडनी थंडर-सिडनी सिक्सर्स बिग बैश मैच में खेलने के लिए हेलीकॉप्टर से सीधे ग्राउंड पर पहुंचे। हेलीकॉप्टर आउटफील्ड पर उतरा यानि कि सिडनी के 874 मिलियन डॉलर की कीमत के एलियांज स्टेडियम को हेलीपैड बना दिया। भाई की शादी थी हंटर वैली (Hunter Valley) में और वहां से फ़टाफ़ट ग्राउंड पहुंचने के लिए ऐसा ही कुछ करना जरूरी था- फंक्शन से सीधे सेसॉक एयरपोर्ट (Cessnock Airport), वहां से हेलीकॉप्टर से मूर पार्क काम्प्लेक्स और लैंडिंग एलियांज स्टेडियम में।
Trending
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi