पिछले दिनों डेविड वॉर्नर एक और खबर की वजह से चर्चा में रहे। वे सिडनी थंडर-सिडनी सिक्सर्स बिग बैश मैच में खेलने के लिए हेलीकॉप्टर से सीधे ग्राउंड पर पहुंचे। हेलीकॉप्टर आउटफील्ड पर उतरा यानि कि सिडनी के 874 मिलियन डॉलर की कीमत के एलियांज स्टेडियम को हेलीपैड बना दिया। भाई की शादी थी हंटर वैली (Hunter Valley) में और वहां से फ़टाफ़ट ग्राउंड पहुंचने के लिए ऐसा ही कुछ करना जरूरी था- फंक्शन से सीधे सेसॉक एयरपोर्ट (Cessnock Airport), वहां से हेलीकॉप्टर से मूर पार्क काम्प्लेक्स और लैंडिंग एलियांज स्टेडियम में।
मीडिया में इस पूरे किस्से की खूब चर्चा हुई पर कहीं भी ये जिक्र नहीं हुआ कि क्या इससे पहले भी किसी खिलाड़ी ने मैच खेलने के लिए सीधे हैलीकॉप्टर से ग्राउंड में लैंडिंग की है? इस मामले में सबसे मजेदार किस्सा विव रिचर्ड्स का 1987 का है। विव रिचर्ड्स मैच से सिर्फ आधे घंटे पहले अपने हेलीकॉप्टर से ग्राउंड पर पहुंचे। तब ये बड़ी खबर था पर इससे भी बड़ी खबर ये थी कि विव रिचर्ड्स उस मैच में खेल क्यों रहे थे?
असल में 80 के सालों में, इंग्लैंड की समरसेट काउंटी के विदेशी खिलाड़ी के तौर पर खेलते थे वेस्टइंडीज के क्रिकेटर विव रिचर्ड्स और जोएल गार्नर। तब इयान बॉथम भी इसी टीम में थे और इन तीनों की दोस्ती और क्रिकेट खूब चर्चा में थी। 1986 सीजन के बीच एकदम गड़बड़ हुई और समरसेट ने रिचर्ड और गार्नर दोनों का कॉन्ट्रैक्ट अचानक ही खत्म कर दिया। इस पर बड़ा हंगामा/विरोध हुआ और माहौल इतना बिगड़ा कि बॉथम ने भी इनके सपोर्ट में समरसेट के लिए खेलने से इनकार कर दिया।