श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया (SL vs AUS 1st ODI) के बीच दो मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मुकाबला बुधवार, 12 फरवरी को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में हो रहा है। इस मुकाबले में रनों का अंबार लगाने वाले दिग्गज बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ (Steve Smith) महज़ 17 बॉल ही मैदान पर टिक पाए और 12 रन बनाकर सस्ते में आउट हुए। स्टीव स्मिथ का विकेट बाएं हाथ के स्पिनर डुनिथ वेलालागे (Dunith Wellalage) ने चटकाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ जो कि गज़ब की फॉर्म में हैं वो कोलंबो में हीरोपंति दिखाने के चक्कर में आउट हुए। ये पूरी घटना ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 10वें ओवर में घटी, जिसके दौरान मैदान पर स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी। यहां दो दाएं हाथ के बल्लेबाज़ को सामने देखकर श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलंका ने बाएं हाथ के स्पिनर डुनिथ वेलालागे को अटैक पर लगाया।
फिर होना क्या था, डुनिथ वेलालागे ने भी अपने कप्तान को खुश कर दिया औऱ पहली ही गेंद पर स्टीव स्मिथ को चमका देकर क्लीन बोल्ड करके विकेट चटकाया। वेलालागे ने ये बॉल स्टंप को टारगेट करते हुए डिलीवर किया था जिस पर स्टीव स्मिथ हीरोगिरी दिखाते हुए घुटने पर बैठकर बड़ा शॉट मारने चाहते थे। हालांकि यहां उनकी इच्छा पूरी नहीं हुई। वो वेलालागे की गेंद को पूरी तरह मिस कर बैठे जिसके बाद बॉल ऑफ स्टंप और मिडिल स्टंप के बीच में टकराया। इस तरह आउट होने के बाद स्मिथ पूरी तरह दंग रह गए औऱ खुद से निराश नज़र आए। यही वजह है ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
BOWLED
— 7Cricket (@7Cricket) February 12, 2025
Wellalage picks Smith up with his very first delivery #SLvAUS pic.twitter.com/RxMKXyLy7n