Advertisement

SL vs AUS 1st ODI: कोलंबो में नहीं चली Steve Smith की हीरोगिरी, छक्का मारने के चक्कर में हो गए क्लीन बोल्ड; देखें VIDEO

SL vs AUS 1st ODI: रनों का अंबार लगाने वाले दिग्गज बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ (Steve Smith) कोलंबो में महज़ 17 बॉल ही मैदान पर टिक पाए और 12 रन बनाकर सस्ते में आउट हुए।

Advertisement
SL vs AUS 1st ODI: कोलंबो में नहीं चली Steve Smith की हीरोगिरी, छक्का मारने के चक्कर में हो गए क्लीन
SL vs AUS 1st ODI: कोलंबो में नहीं चली Steve Smith की हीरोगिरी, छक्का मारने के चक्कर में हो गए क्लीन (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Feb 12, 2025 • 04:44 PM

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया (SL vs AUS 1st ODI) के बीच दो मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मुकाबला बुधवार, 12 फरवरी को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में हो रहा है। इस मुकाबले में रनों का अंबार लगाने वाले दिग्गज बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ (Steve Smith) महज़ 17 बॉल ही मैदान पर टिक पाए और 12 रन बनाकर सस्ते में आउट हुए। स्टीव स्मिथ का विकेट बाएं हाथ के स्पिनर डुनिथ वेलालागे (Dunith Wellalage) ने चटकाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
February 12, 2025 • 04:44 PM

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ जो कि गज़ब की फॉर्म में हैं वो कोलंबो में हीरोपंति दिखाने के चक्कर में आउट हुए। ये पूरी घटना ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 10वें ओवर में घटी, जिसके दौरान मैदान पर स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी। यहां दो दाएं हाथ के बल्लेबाज़ को सामने देखकर श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलंका ने बाएं हाथ के स्पिनर डुनिथ वेलालागे को अटैक पर लगाया।

Trending

फिर होना क्या था, डुनिथ वेलालागे ने भी अपने कप्तान को खुश कर दिया औऱ पहली ही गेंद पर स्टीव स्मिथ को चमका देकर क्लीन बोल्ड करके विकेट चटकाया। वेलालागे ने ये बॉल स्टंप को टारगेट करते हुए डिलीवर किया था जिस पर स्टीव स्मिथ हीरोगिरी दिखाते हुए घुटने पर बैठकर बड़ा शॉट मारने चाहते थे। हालांकि यहां उनकी इच्छा पूरी नहीं हुई। वो वेलालागे की गेंद को पूरी तरह मिस कर बैठे जिसके बाद बॉल ऑफ स्टंप और मिडिल स्टंप के बीच में टकराया। इस तरह आउट होने के बाद स्मिथ पूरी तरह दंग रह गए औऱ खुद से निराश नज़र आए। यही वजह है ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ये भी जान लीजिए कि कोलंबो में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में श्रीलंका ने पहले बैटिंग करने का फैसला करते हुए 214 रन बनाए। वो 46 ओवर ही मैदान पर टिक सके और कप्तान असलंका की 127 रनों की पारी के दम पर इस टोटल तक पहुंचे। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया खबर लिखे जाने तक 8 विकेट खोकर 130 रन ही बना पाई है। उन्हें जीत हासिल करने के लिए अभी भी 85 रनों की दरकार है, वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका को सिर्फ 2 विकेट चटकाने हैं। बता दें कि 22 ओवर का खेल अभी भी बचा है।

Advertisement

Advertisement