इंग्लैंड क्रिकेट टीम पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेल रही है जहां से इंग्लिश टीम का एक दिल छूने वाला वीडियो सामने आया है। दरअसल, इस वीडियो में इंग्लैंड के खिलाड़ी फोटो सेशन के बाद खुद सिर पर कुर्सी उठाकर उसे बाहर ले जाते दिखे। यही वजह है फैंस इस वीडियो को देखकर इंग्लिश टीम की तारीफ कर रहे हैं।
इंग्लैंड क्रिकेट ने खुद ये वीडियो साझा किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि इंग्लैंड के खिलाड़ी एक साथ टीम फोटो क्लिक करवाते हैं और फिर तुरंत ही सभी कुर्सियां खुद उठाकर बाहर ले जाते हैं। पाकिस्तानी फैंस भी ये वीडियो काफी शेयर कर रहे हैं। गौरतलब है कि ऐसा पहली बार देखने को नहीं मिला है। अक्सर ही जब इंग्लिश टीम मैदान पर फोटो शूट करवाती है तो वो ऐसे ही खुद कुर्सियां लेकर बाहर जाते हैं।
बात करें अगर रावलपिंडी टेस्ट की तो ये सीरीज का आखिरी मैच है जिसमें इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। खबर लिखे जाने तक मेहमान टीम अपनी पहली इनिंग में 57 ओवर खेलकर 6 विकेट के नुकसान पर 207 रन बना चुकी है। मैदान पर जेमी स्मिथ (61) और गस एटकिंसन (35) की जोड़ी बैटिंग कर रही है।
Lights. Camera. Action! pic.twitter.com/9dTnpW2m90
— England Cricket (@englandcricket) October 23, 2024