Advertisement

विराट या इवांस किसका कैच है बेस्ट? खुद कीजिए डिसाइड; देखें VIDEO

साउथ अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी इवांस जोन्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह एक हैरतअंगेज कैच पकड़ते नज़र आए हैं।

Advertisement
Cricket Image for विराट या इवांस? किसका कैच है बेस्ट, खुद कीजिए डिसाइड; देखें VIDEO
Cricket Image for विराट या इवांस? किसका कैच है बेस्ट, खुद कीजिए डिसाइड; देखें VIDEO (Evan Jones Catch)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Dec 06, 2022 • 03:02 PM

Evan Jones Catch: इंडियन स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली एक कमाल के फील्डर हैं, उनकी फिटनेस की मिसाल पूरी दुनिया में दी जाती है। हाल ही में भारत बांग्लादेश मैच के दौरान कोहली ने एक शानदार कैच पकड़कर सुर्खियां लूटी थी। लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसे देखकर आप खुद सोचोगे कि क्या विराट से भी बेहतर कोई ओर हो सकता है। यह वीडियो है साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर इवांस जोन्स का, जो कि वीडियो में एक बेहद ही हैरतअंगेज कैच पकड़ते नज़र आए हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
December 06, 2022 • 03:02 PM

हवा में उड़कर पकड़ा कैच: वायरल वीडियो CSA प्रोविंशियल वनडे चैलेंज डिवीजन का है। टूर्नामेंट का तीसरा मैच लायंस और टाइंटस के बीच खेला गया था। टाइटंस की पारी के 10वें ओवर में यह अद्भूत कैच देखने को मिला। लायंस के गेंदबाज़ बोकाको के पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिस टाइम किया था जिसके बाद 26 वर्षीय इवांस ने मिड ऑन से भागकर हवा में ऊंची कूद लगाई और अपने उल्टे हाथ से कैच पकड़ लिया। इस दौरान ऐसा लगा जैसे इवांस हवा में उड़ रहे हो।

Trending

विराट ने शाकिब को किया था आउट: यूं तो विराट ने अपने करियर में अब तक बहुत से शानदार कैच पकड़े हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने शाकिब का एक हाथ से कैच पकड़कर सभी फैंस का दिल जीता था। बता दें कि मैच के दौरान विराट को भी कैच आउट करके ही बांग्लादेश ने पवेलियन भेजा था। उनका कैच लिटन दास ने पकड़ा था और यह कैच देखकर विराट भी हैरान रह गए थे।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

मैच का हाल: टाइंटस और लायंस मैच के रिजल्ट की बात करें तो यह मैच लायंस की टीम ने 38 रन से जीतकर अपने नाम किया। इस मैच में टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद लायंस ने रायन रिकेलटन (126) की शतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में 271 रन बनाए। इसके जवाब में एडेन मार्कराम (80) और जूनियर डाला (62) ने लायंस के लिए अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन वह 50 ओवर पूरे नहीं खेल सके और 46.1 ओवर में 233 रन बनाकर ऑलआउट हो गए।

Advertisement

Advertisement