Evan jones
विराट या इवांस किसका कैच है बेस्ट? खुद कीजिए डिसाइड; देखें VIDEO
Evan Jones Catch: इंडियन स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली एक कमाल के फील्डर हैं, उनकी फिटनेस की मिसाल पूरी दुनिया में दी जाती है। हाल ही में भारत बांग्लादेश मैच के दौरान कोहली ने एक शानदार कैच पकड़कर सुर्खियां लूटी थी। लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसे देखकर आप खुद सोचोगे कि क्या विराट से भी बेहतर कोई ओर हो सकता है। यह वीडियो है साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर इवांस जोन्स का, जो कि वीडियो में एक बेहद ही हैरतअंगेज कैच पकड़ते नज़र आए हैं।
हवा में उड़कर पकड़ा कैच: वायरल वीडियो CSA प्रोविंशियल वनडे चैलेंज डिवीजन का है। टूर्नामेंट का तीसरा मैच लायंस और टाइंटस के बीच खेला गया था। टाइटंस की पारी के 10वें ओवर में यह अद्भूत कैच देखने को मिला। लायंस के गेंदबाज़ बोकाको के पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिस टाइम किया था जिसके बाद 26 वर्षीय इवांस ने मिड ऑन से भागकर हवा में ऊंची कूद लगाई और अपने उल्टे हाथ से कैच पकड़ लिया। इस दौरान ऐसा लगा जैसे इवांस हवा में उड़ रहे हो।
Related Cricket News on Evan jones
Cricket Special Today
-
- 24 Dec 2025 08:35
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 6 days ago