Advertisement
Advertisement
Advertisement

डु प्लेसिस ने कुल्हाड़ी पर मारा पैर, फुल टॉस बॉल पर बुरी तरह हुए आउट; देखें VIDEO

मेजर लीग क्रिकेट में अब तक फाफ डु प्लेसिस कुछ खास नहीं कर सके हैं। डु प्लेसिस ने टूर्नामेंट में तीन मैच खेलने के बाद सिर्फ 22 रन बनाए हैं।

Advertisement
डु प्लेसिस ने कुल्हाड़ी पर मारा पैर, फुल टॉस बॉल पर बुरी तरह हुए आउट; देखें VIDEO
डु प्लेसिस ने कुल्हाड़ी पर मारा पैर, फुल टॉस बॉल पर बुरी तरह हुए आउट; देखें VIDEO (Faf du Plessis)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jul 18, 2023 • 03:15 PM

अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा है जिसमें टेक्सास सुपर किंग्स टीम की अगुवाई फाफ डु प्लेसिस कर रहे हैं। अब तक टेक्सास सुपर किंग्स के लिए यह टूर्नामेंट शानदार रहा है और वो अपने शुरुआती तीन मुकाबलों में से दो में जीत हासिल करके पॉइंट्स टेबल के टॉप पर बने हुए हैं, लेकिन इसी बीच कप्तान फाफ मैदान पर सिर्फ और सिर्फ संघर्ष करते दिखे हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
July 18, 2023 • 03:15 PM

इस टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला टेक्सास सुपर किंग्स और एमआई न्यूयॉर्क के बीच सोमवार (18 जुलाई) को खेला गया था जिसे सुपर किंग्स ने 17 रनों से जीता, लेकिन इसी बीच डु प्लेसिस एक बार फिर मैदान पर फ्लॉप रहे। टेक्सास सुपर किंग्स के कप्तान ने एमआई के खिलाफ महज 9 गेंदों पर 8 रन बनाए जिसके दौरान कगिसो रबाडा ने विपक्षी कप्तान को क्लीन बोल्ड करके आउट किया।

Trending

डु प्लेसिस का विकेट सुपर किंग्स की इनिंग के तीसरे ओवर में गिरा जिसे देखकर खुद बल्लेबाज तक हैरान रह गया। दरअसल, रबाडा ने एक स्लो फुल टॉस गेंद डु प्लेसिस को डिलीवर किया था जिस पर बल्लेबाज़ चतुराई दिखाकर अपने स्कूप शॉट से रन बटोरना चाहता था, लेकिन इसी दौरान डु प्लेसिस अपने ही जाल में फंस गए। यह गेंद प्लेसिस को चकमा देकर सीधा मिडिल और लेग स्टंप से टकराई जिसे बाद उनकी गिल्लियां बिखर गई। यही वजह है अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

बता दें कि मेजर लीग टूर्नामेंट में अब तक फाफ डु प्लेसिस का बल्ला बिल्कुल शांत नज़र आया है। वह अपनी टीम के लिए तीन मुकाबलों में सिर्फ 22 रन ही बना सके हैं। इस दौरान उनका औसत 7.33 और सर्वश्रेष्ठ स्कोर 14 रन का रहा है। यही वजह है फाफ की फॉर्म अपनी टीम के लिए ही चिंता का विषय बन चुकी है। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि आगामी मुकाबलों में फाफ किस तरह से बल्लेबाज़ी करते हैं।

Advertisement

Advertisement