Advertisement

डु प्लेसिस में आई पंत की आत्मा, रफ्तार के सौदागर को एक हाथ से जड़ दिया चौका; देखें VIDEO

फाफ डु प्लेसिस ने रिले मेरेडिथ के खिलाफ अपने एक हाथ से जोरदार शॉट लगाकर बाउंड्री बटोरी। ऐसे शॉट अक्सर ऋषभ पंत को खेलते देखा गया है।

Advertisement
Cricket Image for डु प्लेसिस में आई पंत की आत्मा, रफ्तार के सौदागर को एक हाथ से जड़ दिया चौका; देखें
Cricket Image for डु प्लेसिस में आई पंत की आत्मा, रफ्तार के सौदागर को एक हाथ से जड़ दिया चौका; देखें (Faf du Plessis)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Dec 19, 2022 • 04:43 PM

Big Bash League: साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज़ फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन वह बिग बैश लीग (BBL) में जलवे बिखेर रहे हैं। हाल ही में डु प्लेसिस ने होबार्ट हेरिकेंस के खिलाफ एक ऐसा चौका लगाया है जो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, उन्होंने यह शॉट लगभग ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के अंदाज में अपने एक हाथ से खेला था।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
December 19, 2022 • 04:43 PM

यह मैच पर्थ स्कॉर्चर्स और होबार्ट हेरिकेंस के बीच खेला गया जा रहा है। यह घटना पर्थ स्कॉर्चर्स की पारी के दूसरे में देखने को मिला। डु प्लेसिस को गन गेंदबाज़ रिले मेरेडिथ गेंदबाज़ी कर रहे थे। इस ओवर की तीसरी गेंद पर डु प्लेसिस क्रीज से बाहर निकले और उन्होंने महज़ अपने एक हाथ से शॉट जड़ दिया। यहां उनका हाथ शॉट खेलने के दौरान छूट गया था, लेकिन इसके बावजूद गेंद गोली की रफ्तार से बाउंड्री के बाहर पहुंच गई।

Trending

200 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन: इस मैच में फाफ डु प्लेसिस रंग में दिखे। साउथ अफ्रीका के स्टार ने मैच में 200 की स्ट्राइक रेट से 16 गेंदों पर 32 रन ठोके। इस दौरान उनके बैट से 3 छक्के और 3 चौके निकले। हालांकि इसके बाद पैट्रिक गेब्रियल डूले ने डु प्लेसिस को अपनी फिरकी में फंसाकर आउट किया।

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

मैच का हाल: इस मैच की बात करें तो यहां हेरिकेंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद होबार्ट हेरिकेंस ने कप्तान मैथ्यू वेड (51) और टिम डेविड (46) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 172 रन बनाए। खबर लिखे जाने तक पर्थ स्कॉर्चर्स ने 3 विकेट के नुकसान पर 118 रन बना लिए हैं। टीम को 45 गेंदों पर 55 रन बनाने हैं।

Advertisement

Advertisement