Big Bash League: साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज़ फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन वह बिग बैश लीग (BBL) में जलवे बिखेर रहे हैं। हाल ही में डु प्लेसिस ने होबार्ट हेरिकेंस के खिलाफ एक ऐसा चौका लगाया है जो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, उन्होंने यह शॉट लगभग ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के अंदाज में अपने एक हाथ से खेला था।
यह मैच पर्थ स्कॉर्चर्स और होबार्ट हेरिकेंस के बीच खेला गया जा रहा है। यह घटना पर्थ स्कॉर्चर्स की पारी के दूसरे में देखने को मिला। डु प्लेसिस को गन गेंदबाज़ रिले मेरेडिथ गेंदबाज़ी कर रहे थे। इस ओवर की तीसरी गेंद पर डु प्लेसिस क्रीज से बाहर निकले और उन्होंने महज़ अपने एक हाथ से शॉट जड़ दिया। यहां उनका हाथ शॉट खेलने के दौरान छूट गया था, लेकिन इसके बावजूद गेंद गोली की रफ्तार से बाउंड्री के बाहर पहुंच गई।
Faf was looking terrific even with his one hand only but Dooley knocks him over on the score of 32 #BBL12 #SCOvsHUR #CricketTwitter #FafDuPlessispic.twitter.com/TuLXG3aAeJ
— OneCricket (@OneCricketApp) December 19, 2022
200 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन: इस मैच में फाफ डु प्लेसिस रंग में दिखे। साउथ अफ्रीका के स्टार ने मैच में 200 की स्ट्राइक रेट से 16 गेंदों पर 32 रन ठोके। इस दौरान उनके बैट से 3 छक्के और 3 चौके निकले। हालांकि इसके बाद पैट्रिक गेब्रियल डूले ने डु प्लेसिस को अपनी फिरकी में फंसाकर आउट किया।