Faf du Plessis Catch: मेजर लीग क्रिकेट 2023 का सातवां मुकाबला टेक्सास सुपर किंग्स और एमआई न्यूयॉर्क के बीच ग्रांड प्रेयरी स्टेडियम में मंगलवार (18 जुलाई) को खेला गया था जिसे येलो आर्मी यानी सुपर किंग्स की टीम ने सलामी बल्लेबाज़ डेवोन कॉनवे (74) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर 17 रनों से जीतकर अपने नाम किया।
इस मुकाबले में टेक्सास सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डु प्लेसिस एक बार फिर अपने बल्ले से बड़े रन बनाने में असफल रहे। वह महज 9 गेंदों का सामना करके 8 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन इसके बाद जब वह मैदान पर फील्डिंग करने उतरे तब इस साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने यह साबित कर दिया कि उनमें क्रिकेट अभी बिल्कुल भी खत्म नहीं हुआ है। दरअसल, यहां 39 वर्षीय फाफ ने फेरारी कार सी तेजी दिखाकर डाइव करके एक हैरतअंगेज कैच पकड़ा जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
39 years young #MLC #FafDuPlessis #TSK #CSKpic.twitter.com/D3GJBKTrYv
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 18, 2023
फाफ का यह कैच एमआई न्यूयॉर्क की इनिंग के 20वें ओवर में देखने को मिला। MI के लिए टिम डेविड बल्लेबाज़ी कर रहे थे और आखिरी ओवर में उन्हें अपनी टीम को जीत दिलवाने के लिए 21 रन बनाने थे। डेविड अब तक टूर्नामेंट में विस्फोटक बल्लेबाज़ी करते आए हैं ऐसे में एमआई को जीत की उम्मीद थी। लेकिन यहां, डेनियल सैम्स की पहली गेंद पर डेविड ने मिस टाइम शॉट खेला। गेंद हवा में थी और कप्तान फाफ ने उसकी तरफ जाने का फैसला किया। डु प्लेसिस ने लॉन्ग ऑन से दौड़ लगाई और एक बेहद ही शानदार कैच डाइव करते हुए पूरा किया। डु प्लेसिस का यह कैच देखकर सभी के होश उड़ गए। यही वजह है अब यह वीडियो वायरल हो रहा है।