Faisal Akram Dream Delivery Video: पाकिस्तान के 22 साल के स्पिनर फैसल अकरम (Faisal Akram) ने रविवार, 16 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले (PAK vs SL 3rd ODI) में शानदार गेंदबाज़ी की और अपने कोटे के 10 ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट चटकाए। गौरतलब है कि इसी बीच उन्होंने एक ड्रीम डिलीवरी डालकर श्रीलंकाई बल्लेबाज़ सदीरा समरविक्रमा (Sadeera Samarawickrama) को क्लीन बोल्ड किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, फैसल अकरम की ये जादुई गेंद श्रीलंका की इनिंग के 36वें ओवर में देखने को मिली। यहां पाकिस्तानी गेंदबाज़ ने अपना दूसरा बॉल ऑफ स्टंप की लाइन पर डिलीवर किया था जो कि पिच से टकराने के बाद टर्न हुआ और सदीरा के डिफेंस को तोड़ते हुए सीधा लेग स्टंप्स से जाकर टकराया।
जान लें कि फैसल की इस करिश्माई गेंद पर आउट होने के बाद सदीरा के होश उड़ गए और वो पूरी तरह दंग नज़र आए। सदीरा 65 गेंदों पर 48 रन बनाकर आउट हुए। आप नीचे इस पूरी घटना का वीडियो देख सकते हो।