टूटा दिल बहे आंसू, न्यूजीलैंड के खिलाफ OUT होने के बाद फूट-फूटकर रोने लगे Fakhar Zaman; देखें VIDEO
पाकिस्तानी बल्लेबाज़ फखर जमान से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो फूट-फूटकर रोते दिखे हैं। गौरतलब है कि वो चोटिल होने के कारण आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं।

Fakhar Zaman Video: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ फखर जमान (Fakhar Zaman) चोटिल होने के कारण आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) से बाहर हो गए हैं। इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को टूर्नामेंट के पहले मैच (पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड) के दौरान फील्डिंग करते हुए चोट लगी थी जिसके बाद वो काफी दर्द में दिखे थे। इस कारण ही उन्हें नंबर-4 पर बैटिंग करनी पड़ी थी, जहां वो कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 24 रन बनाकर आउट हुए। गौरतलब है कि अब फखर से जुड़ा एक बेहद ही इमोशनल वीडियो सामने आया है।
दरअसल, फखर जमान का ये वीडियो खुद आईसीसी ने साझा किया है जिसमें वो न्यूजीलैंड के खिलाफ आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में फूट-फूटकर रोते नज़र आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही फखर न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में आउट होते है, काफी निराश हो जाते हैं। वो इतने भावुक हो जाते हैं कि ड्रेसिंग रूम में पहुंचने के बाद खुद को बिल्कुल भी संभाल नहीं पाते। इसके बाद वो नज़ारा देखने को मिलता जो कोई भी क्रिकेट फैन नहीं देखना चाहता है। यहां फखर फूट-फूटकर रोने लगते हैं जिसके बाद उनके साथी खिलाड़ी उन्हें संभलाने की कोशिश करते हैं।
Trending
आपको बता दें कि फखर जमान के चोटिल होने के बाद उनका टेस्ट करवाया गया था जिसमें उनकी छाती की मांसपेशियों में दर्द की बात सामने आई। उनका टूर्नामेंट से बाहर होना पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका है। ऐसा इसलिए क्योंकि फखर ही वो बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने साल 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में टीम इंडिया के खिलाफ 106 बॉल का सामना करके 114 रनों की धमाकेदार शतकीय पारी खेली थी। ये मैच पाकिस्तान 180 रनों से जीता था, जिसमें उनकी बड़ी भूमिका थी।
Fakhar Zaman broke down in tears after getting out against New Zealand, @iShaheenAfridi and Shahid Aslam consoled him, ICC released a emotional video
—Imran Siddique (@imransiddique89) February 20, 2025
Common @FakharZamanLive it's a part of the game, You are our Fauji and Match winner and will remain so pic.twitter.com/U7s0PII6Ea
ये भी जान लीजिए कि फखर की जगह इमाम उल हक को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान टीम मे शामिल किया गया है। इमाम ने 72 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 48.3 की औसत से 3138 रन बनाए हैं। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान का अगला मुकाबला रविवार, 23 फरवरी को भारत के साथ होना है जो कि दोनों ही टीमों के लिए किसी महामुकाबले से कम नहीं है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान टीम का स्क्वाड
Also Read: Funding To Save Test Cricket
मोहम्मद रिजवान (कप्तान/विकेटकीपर), बाबर आजम, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी।