Fakhar Zaman Six: पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज़ फखर जमान लंबे-लंबे छक्के बेहद आसानी से लगाते हैं और एक बार फिर ऐसा ही कुछ देखने को मिला है। दरअसल, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच रविवार 14 जनवरी को खेले गए टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में फखर ने एक बेहद ही लंबा छक्का लगाया। फखर का ये छक्का इतना लंबा था कि गेंद सीधा स्टेडियम के बाहर जाकर गिरी। इसके बाद जो हुआ उसे देखकर सभी हैरान रह गए।
बॉल लेकर भाग गया फैन
फखर जमान ने पाकिस्तान के लिए दूसरे टी20 मुकाबले में 25 गेंदों पर 50 रन जडे़। इस बीच उनके बैट से एक या दो नहीं, बल्कि पांच छक्के देखने को मिले। फखर जमान ने बेन सियर्स की गेंद पर भी एक छक्का लगाया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
In last match, He sent the ball on the roof and today, He sends out out of the stadium, That's the power of Fauji! #FakharZaman | #PAKvsNZpic.twitter.com/eBy88u1xlq
— Asad (@fakhar3939) January 14, 2024