पाकिस्तान ने हांगकांग के सामने 194 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। इस मैच में हांगकांग ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बैटिंग करने का न्यौता दिया था। बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, कप्तान बाबर 9 रन बनाकर जल्दी आउट हो चुके थे। लेकिन फखर जमान ने मोहम्मद रिज़वान के साथ मिलकर रन बनाने का मौर्चा संभाला और दूसरे विकेट के लिए 129 रनों की शतकीय साझेदारी कर डाली। फखर जमान ने टीम के लिए 53 रन बनाए जिसके दौरान उन्होंने एक ऐसा गगनचुंबी छक्का जड़ा जिसे देखकर फैंस का दिल खुश हो गया और अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
फखर जमान विस्फोटक बल्लेबाज़ी करने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन शारजाह के मैदान पर फखर अपने चित परिचित अंदाज में रन नहीं बना सके। इस पाकिस्तानी बल्लेबाज़ ने 41 गेंद पर 53 रन बनाए जिसके दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 2 छक्के देखने को मिले। फखर के बैट से निकला दूसरा छक्का दर्शनीय था जिसके दम पर उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। इस शॉर्ट पर गेंद मैदान के बाहर पहुंच गई थी।
यह घटना पाकिस्तान की पारी के 16वें ओवर की है। मुर्तजा गेंदबाज़ी कर रहे थे। फखर अपने अर्धशतक के करीब थे और उन्होंने एक बड़ा शॉर्ट लगाने का मन भी बना लिया थे। मुर्तजा ने ओवर की चौथी गेंद मैदान पर पटकी, फखर गेंद को मैदान से बाहर मारने के इरादे से अपनी क्रीज से निकले और बल्ला घुमाकर ताकतवर शॉर्ट जड़ दिया।
— Bleh (@rishabh2209420) September 2, 2022