साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज़ मैथ्यू ब्रीत्ज़के (Matthew Breetzke) ने शुक्रवार, 22 अगस्त को ग्रेट बैरियर रीफ एरिना स्टेडियम, मैके में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे ODI मुकाबले (AUS vs SA 2nd ODI) में 78 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 88 रनों की शानदार पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच बाउंड्री के बाहर एक फैन बॉय ने मैथ्यू ब्रीत्ज़के का बेहद ही कमाल का कैच पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये नज़ारा साउथ अफ्रीका की इनिंग के 8वें ओवर में देखने को मिला। मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए ये ओवर आरोन हार्डी करने आए थे जिन्होंने अपने ओवर की आखिरी गेंद ब्रीत्ज़के को गुड लेंथ पर डिलीवर करते हुए शरीर पर डाली।
इस गेंद के लिए मैथ्यू ब्रीत्ज़के पूरी तरह तैयार थे और उन्होंने अपने एक पैर पर खड़े होकर गेंद को बैट के मिडिल से टाइम करते हुए बैकवर्ड स्क्वायर की तरफ हवाई यात्रा पर भेजा। ये एक बेहद ही दर्शनीय शॉट था जो कि ब्रीत्ज़के के बैट से टकराने के बाद सीधा बाउंड्री के बाहर गया और ऐसे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ को पूरे छह रन मिले।