एशिया कप के आखिरी मुकाबले में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की अगुवाई केएल राहुल कर रहे हैं। इस मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ टीम ने 213 रनों का लक्ष्य रखा है। केएल राहुल ने टीम को लीड करते हुए अर्धशतकीय पारी भी खेली। हालांकि अपनी अच्छी पारी के बावजूद कप्तान राहुल को सोशल मीडिया पर फैंस की ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, फैंस का मानना है कि टूर्नामेंट में खराब बैटिंग के बाद अब केएल राहुल ने फिफ्टी जड़कर अपनी जगह टीम में अगली दो-तीन सीरीज के लिए पक्की कर दी है।
इस मुकाबले में केएल राहुल ने 41 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 62 रन बनाए। राहुल ने अफगानिस्तान के खिलाफ 151.22 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की। पहले विकेट के लिए केएल और विराट कोहली के बीच 119 रनों की बड़ी साझेदारी भी हुई। लेकिन राहुल के आउट होने के बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर फैंस उनके खिलाफ लिखते नज़र आए।
एक यूजर ने राहुल को ट्रोल करते हुए लिखा, 'अब ये जमाई राजा आराम से 10-15 मैच खेल लेगा।' एक अन्य यूजर ने मीम शेयर करते हुए कहा, 'देवा टी-20 वर्ल्ड कप का बंदोबस्त हो गया।' एक यूजर ने तो केएल राहुल को ट्रोल करते हुए लिखा, 'मैंने पहले ही कहा था.. आज केएल ने अनचाही नॉक खेली जिससे उसे टीम में बने रहने के लिए मदद मिलेगी।'
#KLRahul ne aaj perform kar ke apne aap ko next 2-3 series ke liye team mai fix kar diya ha woh baat alag hai ki woh uss mai woh crucial matches mai toh perform nahi hi karega #INDvsAFG
— BhruGuvasi (@BhruGuvasi) September 8, 2022
I've already said ....today KL Rahul played unwanted knock...which will help him to stay in the team #INDvsAFG
— prasath (@prasathpetersen) September 8, 2022
KL Rahul is such a useless player … he plays useless in imp matches and good in useless matches …
— bighnaraj satapathy (@bighnarajsatap3) September 8, 2022
KL Rahul after scoring quick fifty in today's game: pic.twitter.com/4vlDeRY72k
— Aryan (@iAryan_Sharma) September 8, 2022
Ab ye " jamai raja "aram se 10 -15 match khel lega
— PARDEEP BHATIA (@PARDEEP01037942) September 8, 2022