'पाकिस्तान के साथ खेलने का साइड इफ़ेक्ट', कीवी टीम से नहीं हुआ कैच तो फैंस को आई PAK Team की याद
न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने बांग्लादेश के खिलाफ एक आसान सा कैच छोड़ दिया था जिसे देखकर अब क्रिकेट फैंस को पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सईद अजमल का ड्रॉप कैच याद आ गया है।
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच ट्राई सीरीज का पांचवां मुकाबला 12 अक्टूबर (बुधवार) को खेला गया था, जिसे मेजबानों ने 48 रनों के बड़े अंतर से जीतकर अपने नाम किया। लेकिन, इसी मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसे देखकर क्रिकेट फैंस को पाकिस्तान टीम की याद आ गई। दरअसल, मैच के दौरान कीवी टीम ने एक आसान सा कैच टपका दिया था जिसका वीडियो देखकर अब फैंस इस घटना को पाकिस्तान टीम के साथ जोड़ रहे हैं।
चार फील्डर ने मिलकर भी नहीं किया कैच: यह घटना बांग्लादेश की पारी के पहले ओवर में देखने को मिली। ट्रेंट बोल्ट की तीसरी गेंद पर बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज़ ने हवाई फायर करने की कोशिश की थी। यह गेंद बैट के एज़ पर लगकर काफी ऊंची हवा में गई। गेंद को देखकर कीवी टीम के चार खिलाड़ी कैच लपकने भागे। इसी बीच कॉनवे ने कॉल किया, लेकिन जब यह गेंद नीचे आई तो वह कॉनवे से काफी दूर थी। यही वज़ह रही चार खिलाड़ियों के बॉल के नीचे खड़े होने के बावजूद आसान सा कैच छूट गया।
Trending
फैंस ने किया पाकिस्तान को ट्रोल: इस घटना का वीडियो देखकर फैंस ने पाकिस्तान को ट्रोल करना शुरू कर दिया। फैंस ने वीडियो पर रिएक्ट करते हुए पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सईद अजमल को याद किया। वहीं एक यूजर ने कीवी टीम के ड्रॉप कैच को देखकर पाकिस्तान को ट्रोल करते हुए लिखा, 'यह पाकिस्तान के साथ ट्राई सीरीज खेलने का साइड इफ़ेक्ट है।'
— Yash Jain (@proteasyash) October 12, 2022
Pakistani team playing in NZ jersey
— Ankush Bairwa (@ankush_bairwa) October 12, 2022
Full pakistani vibe
— abhi anand (@abhiana30694299) October 13, 2022
Side effects of playing tri series with Pakistan
— MJ Mahesh Jangid (@im_mjjangid) October 12, 2022
Also Read: Live Cricket Scorecard
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होगा फाइनल: गौरतलब है कि बांग्लादेश की टीम ट्राई सीरीज से बाहर हो चुकी है। इस सीरीज में बांग्लादेश की टीम एक भी मैच नहीं जीत सकी। बांग्लादेश को उनके आखिरी मैच में पाकिस्तान से रोमांचक मैच में हार मिली। अब सीरीज का फाइनल पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।