Kamran Akmal Video: इंग्लैंड में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (World Championship of Legends 2025) टूर्नामेंट खेला जा रहा है जिसके पहले मुकाबले में बीते शुक्रवार, 18 जुलाई को पाकिस्तान (Pakistan Champions) ने इंग्लैंड (England Champions) को 5 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की। गौरतलब है कि इसी बीच पाकिस्तानी विकेटकीपर कामरान अकरम (Kamran Akmal) से एक बेहद ही आसान स्टंपिंग मिस हुई जिसकी वज़ह है अब सोशल मीडिया पर फैंस उनकी जमकर ट्रोलिंग कर रहे हैं।
दरअसल, ये पूरी घटना इंग्लैंड चैंपियंस की इनिंग के छठे ओवर में घटी। पाकिस्तान चैंपियंस के लिए ये ओवर शोएब मलिक कर रहे थे जिन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर इंग्लिश ओपनर फिल मस्टर्ड (51 बॉल पर 58 रन) को फंसा लिया था।
ये इंग्लिश खिलाड़ी 15 बॉल पर 23 रन बनाकर बैटिंग कर रहा था जो कि क्रीज से निकलकर शोएब मलिक को एक बड़ा शॉट जड़ना चाहता था। इसी कोशिश में वो गेंद को पूरी तरह मिस कर बैठे, जिसके बाद ही ये पूरी मज़ेदार घटना देखने को मिली। दरअसल, जैसे ही मस्टर्ड ने गेंद को मिस किया, वो सीधा विकेटकीपर कामरान अकमल की तरफ चली गई। यहां पाकिस्तानी खिलाड़ी के पास मौका था कि वो गेंद को आसानी से पकड़े और स्टंप्स के ऊपर रखे बेल्स जमीन पर गिराकर बैटर को आउट कर दे।