WATCH: हवा में लहराई Fazalhaq की बॉल, ज़ीरो पर BOWLED हो गए Finn Allen
फजलहक फारूकी ने फिन एलन को पहली ही बॉल पर लहराती गेंद पर चमका देकर क्लीन बोल्ड किया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का 14वां मुकाबला अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड (AFG vs NZ) के बीच प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेला गया था जिसमें अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज़ फजलहक फारूकी (Fazalhaq Farooqi) ने 3.2 ओवर में महज़ 17 रन देकर 4 विकेट झटके। फजलहक फारूकी ने फिन एलन को तो पहली ही बॉल पर लहराती गेंद पर चमका देकर क्लीन बोल्ड किया था जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये घटना न्यूजीलैंड की इनिंग की पहली ही बॉल पर घटी। फारूकी ने फिन एलन को चमका देने के लिए फुल और इनस्विंग डिलीवरी फेंकी थी। ये बॉल हवा में लहराई जिस पर फिन एलन हक्के-बक्के रह गए। ये बॉल तेजी से एलन को बिट करते हुए मिडिल और लेग स्टंप के बीच टकराया जिसके बाद लेग स्टंप हवा में उड़कर नीचे गिर गया।
Trending
ये भी पढ़ें: AUS Vs ENG Dream11 Prediction, T20 WC 2024: मिचेल मार्श या जोस बटलर? किसे बनाएं कप्तान; यहां देखें Fantasy Team
जब फिन एलन बोल्ड हुए तब उनके चेहरे पर सिर्फ और सिर्फ हैरानी नज़र आई। वो पूरी तरह दंग रह गए थे और उनके रिएक्शन को देखकर ऐसा लग था कि जैसे वो फजलहक की इनस्विंग बॉल के लिए कभी तैयार ही नहीं थे। यही वजह है ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
Also Read: Live Score
ये भी जान लीजिए कि फजलहक फारूकी ने सिर्फ एलन को ही आउट नहीं किया बल्कि डेवोन कॉनवे, डेरिल मिचेल और मैट हेनरी भी उनके ही शिकार बने। बात करें अगर इस मुकाबले की तो प्रोविडेंस स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद अफगानिस्तान ने रहमानुल्लाह गुरबाज़ (80) और इब्राहिम जादरान (44) की पारियों के दम पर 20 ओवर में 159 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 15.2 ओवर में सिर्फ 75 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और अफगानिस्तान ने ये मैच 84 रनों से जीत लिया।