अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच बीते मंगलवार (11 जुलाई) को वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला गया था जिसे मेजबान टीम बांग्लादेश ने 7 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया। इसी बीच मैदान पर बांग्लादेश के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ नाजमुल हुसैन शान्तो और अफगानी गेंदबाज़ फजलहक फारूकी एक दूसरे पर गर्म होते नज़र आए।
दरअसल, बांग्लादेश की इनिंग के दौरान जब शान्तो और फजलहक फारूकी का आमना-सामना हुआ तब फारूकी ने अपनी एक आग उगलती लेंथ गेंद पर बांग्लादेशी बल्लेबाज़ को चकमा दिया। यहां इन दोनों ही खिलाड़ियों ने एक दूसरे को तेवर दिखाए। इस दौरान शान्तो गुस्से से लाल हो गए और उन्होंने अफगानी गेंदबाज़ से तीखी नोकझोंक की। इस दौरान शान्तो ने अंपायर से बातचीत करके भी अपना गुस्सा जाहिर किया।
हालांकि इस घटना के बाद फजलहक फारूकी ने एक बार फिर अपनी गेंद से बांग्लादेश के खिलाड़ी को परेशान किया और इस बार उन्हें चकमा ही नहीं दिया बल्कि क्लीन बोल्ड करके पवेलियन तक वापस जाने के लिए भी मजबूर कर दिया। बांग्लादेश की इनिंग के 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर शान्तो फारूकी की गेंद पर बोल्ड हुए और फिर कंधे झुकाए शांति से वापस पवेलियन लौट गए।