पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024) में बीते गुरुवार (29 फरवरी) सीजन का 16वां मुकाबला कराची किंग्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच खेला गया था जिसमें एक बेहद ही हैरतअंगेज और मजे़दार घटना देखने को मिली। दरअसल, इस मुकाबले के दौरान पाकिस्तानी गेंदबाज़ सोहेल खान (Sohail Khan) ने गुस्से में आकर बॉल बल्लेबाज़ की तरफ फेंक दिया था, लेकिन इसके बाद जो हुआ उसे देखकर कोई भी हंसी नहीं रोक पाया।
ये घटना सोहेल खान के दूसरे ओवर के दौरान घटी। कराची किंग्स के लिए टिम सेफर्ट बैटिंग कर रहे थे। सेफर्ट ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ सोहेल खान को ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर एक करारा चौका और गजब का छक्का मारा था जिसके बाद गेंदबाज़ का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया।
सोहेल सेफर्ट से इस कदर तंग आ गए कि जब बल्लेबाज़ ने छठी गेंद पर डिफेंस किया तब उन्होंने गेंद को लपककर एक थ्रो बल्लेबाज़ की तरफ फेंक दिया। हालांकि यहां भी सोहेल सही लाइन लेंथ नहीं पटक पाए और गेंद सेफर्ट से काफी दूर निकलते हुए विकेटकीपर को भी चमका दे गई और सीधा बाउंड्री के बाहर जाकर रुकी।
Frustration mounts for Sohail Khan #HBLPSL9 | #KhulKeKhel | #KKvQG pic.twitter.com/Y6N3PxjmRd
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 29, 2024