Advertisement
Advertisement
Advertisement

WATCH: पाकिस्तानी गेंदबाज़ ने गुस्से में बॉल बल्लेबाज़ को मारा, फिर जो हुआ वो देखकर आप भी पकड़ लोगे सिर

PSL 2024 में कराची किंग्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच खेले गए मैच में एक बेहद ही हैरतअंगेज और मजे़दार घटना देखने को मिली।

Advertisement
WATCH: पाकिस्तानी गेंदबाज़ ने गुस्से में बॉल बल्लेबाज़ को मारा, फिर जो हुआ वो देखकर आप भी पकड़ लोगे
WATCH: पाकिस्तानी गेंदबाज़ ने गुस्से में बॉल बल्लेबाज़ को मारा, फिर जो हुआ वो देखकर आप भी पकड़ लोगे (Sohail Khan)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Mar 01, 2024 • 03:02 PM

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2024) में बीते गुरुवार (29 फरवरी) सीजन का 16वां मुकाबला कराची किंग्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच खेला गया था जिसमें एक बेहद ही हैरतअंगेज और मजे़दार घटना देखने को मिली। दरअसल, इस मुकाबले के दौरान पाकिस्तानी गेंदबाज़ सोहेल खान (Sohail Khan) ने गुस्से में आकर बॉल बल्लेबाज़ की तरफ फेंक दिया था, लेकिन इसके बाद जो हुआ उसे देखकर कोई भी हंसी नहीं रोक पाया।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
March 01, 2024 • 03:02 PM

ये घटना सोहेल खान के दूसरे ओवर के दौरान घटी। कराची किंग्स के लिए टिम सेफर्ट बैटिंग कर रहे थे। सेफर्ट ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ सोहेल खान को ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर एक करारा चौका और गजब का छक्का मारा था जिसके बाद गेंदबाज़ का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया।

Trending

सोहेल सेफर्ट से इस कदर तंग आ गए कि जब बल्लेबाज़ ने छठी गेंद पर डिफेंस किया तब उन्होंने गेंद को लपककर एक थ्रो बल्लेबाज़ की तरफ फेंक दिया। हालांकि यहां भी सोहेल सही लाइन लेंथ नहीं पटक पाए और गेंद सेफर्ट से काफी दूर निकलते हुए विकेटकीपर को भी चमका दे गई और सीधा बाउंड्री के बाहर जाकर रुकी।

ये सब देखकर सोहेल के चेहरे का रंग एक बार फिर उतर गया और कमेंटेटर्स उनकी हरकत पर उन्हें खरी-खोटी सुनाते नजर आए। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि सोहेल ने अपने कोटे के चार ओवर में बिना कोई विकेट चटकाए 36 रन लुटाए थे जिस वजह से वो खुद से ही काफी नाराज दिखे।

Also Read: Live Score

बात करें अगर इस मैच की तो कराची किंग्स ने 20 ओवर में 165 रन जोड़े थे जिसके जवाब में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम ने हरफनमौला खिलाड़ी शेरफेन रदरफोलर्ड (58) और जेसन रॉय (52) की शानदार अर्धशतकीय पारियों के दम पर आखिरी गेंद पर जीता का चौका जड़ते हुए पांच विकेट से ये मैच जीत लिया। अब पॉइंट्स टेबल पर क्वेटा की टीम दूसरे पायदान पर है। वहीं कराची किंग्स 5 मैचों में 3 में हार का सामना करने के बाद पांचवें पायदान पर मौजूद है।

Advertisement

Advertisement