IPL 2024 में आज महामुकाबला होने वाला है। ये मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। सितारों से सज़ी इन दोनों ही टीमों की भिड़ंत का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इसी बीच अब KKR के मेंटर गौतम गंभीर ने एक ऐसा बयान दे दिया है जो RCB फैंस को काफी ज्यादा नाराज़ कर देगा। दरअसल, गौतम गंभीर ने आरसीबी और केकेआर के बीच होने वाले मुकाबले से पहले ये कहा है कि आरसीबी ने अब तक कुछ नहीं जीता और वो आरसीबी को अपने सपने तक में हराना चाहते हैं।
स्टार स्पोर्ट्स ने गौतम गंभीर का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें गौतम गंभीर दिल खोलकर आरसीबी के बारे में अपनी राय रखते नज़र आए हैं। उन्होंने कहा, 'एक टीम जिसे मैं हर बार हराना चाहता हूं, यहां तक कि अपने सपने में भी वो आरसीबी है।'
गौतम गंभीर ने आगे कहा, 'मैं बस ये करना चाहता हूं, शायद क्योंकि वो दूसरी सबसे हाई प्रोफाइल टीम है। उनकी टीम में क्रिस गेल, विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ी रहे फिर भी ये टीम आज तक कुछ नहीं जीती, लेकिन उनके अंदर ऐसा एटिट्यूड है, जैसे कि उन्होंने सब कुछ जीता है। मैं इस तरह का एटिट्यूड नहीं ले सकता।'
KKR vs RCB! #IPL2024 #RCBvKKR #GautamGambhir #RinkuSingh #YashDayal #ViratKohli pic.twitter.com/AjWUykyI7O
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 29, 2024