Advertisement
Advertisement
Advertisement

RCB को तो सपने में भी हराना चाहते हैं Gautam Gambhir! बोले - 'वो कभी कुछ नहीं जीते...'

KKR vs RCB मैच से पहले गौतम गंभीर ने बड़ा बयान दिया है। गंभीर का कहना है कि आरसीबी ने विराट कोहली, एबी डी विलियर्स और क्रिस गेल जैसे बड़े खिलाड़ियों के होने के बावजूद आज तक कुछ नहीं जीता।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat March 29, 2024 • 17:51 PM
RCB को तो सपने में भी हराना चाहते हैं Gautam Gambhir! बोले - 'वो कभी कुछ नहीं जीते...'
RCB को तो सपने में भी हराना चाहते हैं Gautam Gambhir! बोले - 'वो कभी कुछ नहीं जीते...' (Image Source: Google)
Advertisement

IPL 2024 में आज महामुकाबला होने वाला है। ये मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। सितारों से सज़ी इन दोनों ही टीमों की भिड़ंत का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और इसी बीच अब KKR के मेंटर गौतम गंभीर ने एक ऐसा बयान दे दिया है जो RCB फैंस को काफी ज्यादा नाराज़ कर देगा। दरअसल, गौतम गंभीर ने आरसीबी और केकेआर के बीच होने वाले मुकाबले से पहले ये कहा है कि आरसीबी ने अब तक कुछ नहीं जीता और वो आरसीबी को अपने सपने तक में हराना चाहते हैं।

स्टार स्पोर्ट्स ने गौतम गंभीर का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें गौतम गंभीर दिल खोलकर आरसीबी के बारे में अपनी राय रखते नज़र आए हैं। उन्होंने कहा, 'एक टीम जिसे मैं हर बार हराना चाहता हूं, यहां तक कि अपने सपने में भी वो आरसीबी है।'

Trending


गौतम गंभीर ने आगे कहा, 'मैं बस ये करना चाहता हूं, शायद क्योंकि वो दूसरी सबसे हाई प्रोफाइल टीम है। उनकी टीम में क्रिस गेल, विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ी रहे फिर भी ये टीम आज तक कुछ नहीं जीती, लेकिन उनके अंदर ऐसा एटिट्यूड है, जैसे कि उन्होंने सब कुछ जीता है। मैं इस तरह का एटिट्यूड नहीं ले सकता।'

GG यही पर नहीं रुके। उनका ये भी मानना है कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने आईपीएल इतिहास में जो तीन सबसे बड़ी जीत हासिल की है वो भी किसी और टीम के खिलाफ नहीं बल्कि आरसीबी के खिलाफ ही उन्हें मिली। वो बात करते हुए आगे बोले, 'मुझे लगता है कि केकेआर ने जो तीन बड़ी जीत हासिल की हैं वो आरसीबी के खिलाफ आई है। पहली बार आईपीएल का पहला मैच ब्रेंडन मैक्कलम आरसीबी के खिलाफ। दूसरा 49 ऑलआउट आरसीबी के खिलाफ और फिर 6 ओवर में 100 रन... क्रिन लिन और सुनील नारायण।' 

वो आगे बोले, 'शायद आईपीएल में इकलौती बार ऐसा हुआ। जब किसी टीम ने छह ओवर में 100 रन बनाए। हमें हमेशा लगा है कि आरसीबी बहुत अच्छी टीम है, उनके पास काफी आक्रमक बैटिंग यूनिट रही है। क्रिस गेल, विराट कोहली एबी डिविलियर्स, इससे अच्छा बैटिंग ऑर्डर और क्या हो सकता है। अगर अपने आईपीएल करियर में मैं किसी एक चीज को चाहूं तो यह होगा कि मैं फिर से मैदान पर जाऊं और आरसीबी को हरा दूं।'

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि क्रिकेट के मैदान पर आरसीबी और केकेआर के खिलाड़ियों के बीच काफी तनातनी देखने को मिली है। विराट कोहली और गौतम गंभीर भी मैदान पर कई बार भिड़े हैं। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि जब इस सीजन ये दोनों ही टीमें आपस में टकराती हैं तो फैंस को क्या-क्या रोमांचक देखने को मिलता है। यही वजह है फैंस को हमेशा ही इस मुकाबले का इंतजार रहा है।


Cricket Scorecard

Advertisement