Virat Kohli and Glenn Maxwell Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच रविवार, 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का फाइनल मैच खेला जा रहा है। इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारतीय टीम के लिए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। विराट ने 63 गेंदों पर 54 रन बनाए और इसी बीच मैक्सवेल (Glenn Maxwell) और विराट के बीच एक ऐसी घटना घटी जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, भारतीय इनिंग के दौरान जब विराट बल्लेबाजी कर रहे थे तब मैक्सवेल और कोहली के बीच Bromance देखने को मिला। मैक्सवेल ने बॉल को पकड़कर विराट की तरफ थ्रो किया था जिसे कोहली ने अपनी तरफ आता देख हाथों से रोक दिया। यहां पहले कोहली और मैक्सवेल ने एक दूसरे से आँखें मिलाई और फिर एक दूसरे के करीब आकर मुस्कुराते नजर आए।
आपको बता दें कि विराट और मैक्सवेल काफी अच्छे दोस्त हैं जिस वजह से इस हाईवोल्टेज मैच के बीच भी वह एक दूसरे के साथ मस्ती करते दिखे। लेकिन फैंस मैक्सवेल की इस हरकत से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। इस घटना के वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'अब तू गया मैक्सवेल।' वहीं एक यूजर ने मैक्सवेल को चैलेंज करते हुए लिखा, 'मैक्सवेल बेटा, हिम्मत है तो एक बार फिर ऐसा कर।' एक यूजर ने तो ये तक लिख दिया कि मेरा ऑस्ट्रेलिया को गाली देने का मन कर रहा है। वहीं एक यूजर ने कहा ये ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ध्यान भटका रहे हैं।