Australia vs England Adelaide Test: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा (Glenn McGrath) ने गुरुवार (18 दिसंबर) को तब ज़बरदस्त रिएक्शन दिया जब नाथन लियोन (Nathan Lyon Test Wickets) ने खास रिकॉर्ड लिस्ट में उन्हें पीछे छोड़ दिया। लियोन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में मैक्ग्रा को पछाड़कर छठे नंबर पर पहुंच गए।
लियोन ने इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड ओवल में खेले जा रहे एशेज सीरीज 2025-26 के तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपने एक ही ओवर में ओली पोप (3) और बेन डकेट को आउट किया। इसके साथ ही लियोन के टेस्ट क्रिकेट में 564 विकेट हो गए और मैक्ग्रा के नाम 563 विकेट दर्ज हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं और उनसे आगे सिर्फ शेन वॉर्न (708) हैं।
अपना रिकॉर्ड टूटते देखने के बाद मैक्ग्रा का रिएक्शन सोशल मीडिया काफी वायरल हो रहा है। मैकग्रा ने लियोन के उन्हें पीछे छोड़ने पर मज़ाकिया अंदाज़ में रिएक्ट किया, कमेंट्री बॉक्स में हंसने से पहले उन्होंने 'कुर्सी फेंकने' का नाटक किया।