3D प्लेयर छोड़ो अब देखो 4D प्लेयर... Moeen Ali को बोल्ड करके चमके ग्लेन फिलिप्स
ENG vs NZ: ग्लेन फिलिप्स ने मोईन अली को क्लीन बोल्ड किया जिसके बाद अब फैंस ग्लेन फिलिप्स को 4D प्लेयर का टैग दे चुके हैं।
Glenn Phillips Bowled Moeen Ali: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच अहमदाबाद में वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का पहला मुकाबला खेला जा रहा है जहां न्यूजीलैंड के पार्ट टाइम बॉलर ग्लेन फिलिप्स ने मोईन अली को महज 11 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड करके इंग्लैंड को एक बड़ा झटका दिया है। अब सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
ग्लेन फिलिप्स न्यूजीलैंड के लिए इंग्लैंड की इनिंग के दौरान 22वां ओवर करने आए थे और यहां अपनी दूसरी ही गेंद पर उन्होंने एक धीमी गेंद करके मोईन अली को फंसा लिया। यह सीधी गेंद थी जिस पर मोईन अली खड़े-खड़े पुल शॉट खेलना चाहते थे। यहां वह थोड़ा जल्दी बल्ला घुमा बैठे जिसके कारण वह गेंद को मिस कर गए। मोईन की यह गलती उन पर काफी भारी पड़ी और वह बोल्ड हो गए।
Trending
आपको बता दें कि अब सोशल मीडिया पर ग्लेन फिलिप्स की खूब तारीफ हो रही है। क्रिकेट फैंस फिलिप्स को क्रिकेट का 4D प्लेयर बता रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि फिलिप्स एक आक्रमक बल्लेबाज होने के साथ-साथ चुस्त फील्डर और कीपिंग भी कर सकते हैं। आज उन्होंने मोईन को बोल्ड करके अपनी गेंदबाजी भी दुनिया को दिखा दी है, जिस वजह से फैंस ने उन्हें 4D प्लेयर का टैग दे दिया है। आपको बता दें कि खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड की टीम अपने 5 विकेट खोकर 190 रन बना चुकी है। मैदान पर रूट और लिविंगस्टोन की जोड़ी बल्लेबाजी कर रही है।
न्यूज़ीलैंड : डेवोन कॉनवे, विल यंग, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, रचिन रविंद्र , मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट
Also Read: Live Score
इंग्लैंड : जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन , क्रिस वोक्स, आदिल रशीद, मार्क वुड