Glenn Phillips Video: न्यूजीलैंड के 3D प्लेयर ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) ने बीते रविवार, 10 नवंबर को रंगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में करिश्मे को अंजाम दिया। दरअसल, यहां न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला खेला गया था जिसमें ग्लेन फिलिप्स ने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी ओवर में 8 रन बचाते हुए 3 विकेट चटकाए और अपनी शानदार गेंदबाज़ी के दम पर टीम को रोमांचक मुकाबले में जीत दिलवाई।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, श्रीलंका को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टी20 मैच जीतने के लिए आखिरी ओवर में सिर्फ 8 रनों की दरकार थी और उनके पास अभी भी 3 विकेट बचे थे। ऐसे में ग्लेन फिलिप्स ने अपनी जादुई गेंदबाज़ी का कमाल दिखाया। ग्लेन फिलिप्स ने अपने ओवर की दूसरी गेंद पर श्रीलंका के लिए ओपनिंग करते हुए अर्धशतक ठोक चुके धाकड़ बल्लेबाज़ पथुम निसांका को कैच आउट करवाया और फिर अगली ही गेंद पर मथीशा पथिराना को विकेट के पीछे स्टंप करवाकर पूरा मैच पलट दिया।
ग्लेन फिलिप्स ने मुश्किल समय में अपने ओवर की शुरुआती तीन गेंदों पर सिर्फ 1 रन दिया था और दो विकेट चटका दिये थे जिसके साथ न्यूजीलैंड की टीम गेम में अपनी जीत लगभग सुनिश्चित कर चुकी थी। इसके बाद होना क्या था ग्लेन फिलिप्स ने ताबूत में आखिरी कील भी गाढ़ा और पांचवीं बॉल पर महेश थीक्षाना को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करवाकर न्यूजीलैंड की जीत पक्की कर दी।
Glenn Phillips wins it with the ball!
— FanCode (@FanCode) November 10, 2024
With just 8 to defend off the last over, Phillips picked up 3 wickets in 4 balls to help the Kiwis to a 5 run victory and level the series!#SLvNZonFanCode pic.twitter.com/Ht8UGh9dct