Advertisement

Hardik Pandya ने दिखाया SWAG, तस्कीन अहमद को मारा बवाल 'No Look Shot'; देखें VIDEO

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने बॉलिंग करते हुए एक विकेट झटका और फिर तूफानी अंदाज में 39 रनों की पारी खेली।

Advertisement
Hardik Pandya ने दिखाया SWAG, तस्कीन अहमद को मारा बवाल 'No Look Shot'; देखें VIDEO
Hardik Pandya ने दिखाया SWAG, तस्कीन अहमद को मारा बवाल 'No Look Shot'; देखें VIDEO (Hardik Pandya No Look)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Oct 07, 2024 • 11:17 AM

Hardik Pandya No Look: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN 1st T20I) के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बीते रविवार, 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला गया था जहां टीम इंडिया ने महज़ 11.5 ओवर में लक्ष्य हासिल करके 7 विकेट से बड़ी जीत हासिल की। इसी बीच ग्वालियर में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का स्वैग देखने को मिला और उन्होंने तस्कीन अहमद को एक बेहद ही बवाल 'नो लुक शॉट' मारा।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
October 07, 2024 • 11:17 AM

जी हां, बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 मैच में हार्दिक पांड्या शो देखने को मिला। भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी ने अपनी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही विपक्षी टीम पर कहर बरपाने का काम किया। उन्होंने टीम इंडिया के लिए एक विकेट झटका और फिर महज़ 16 बॉल पर 5 चौके और 2 छक्के ठोकते हुए नाबाद 39 रन बनाए। इसी बीच हार्दिक ने भारतीय टीम के 12वें ओवर में तस्कीन अहमद को भी अपनी क्लास दिखाई।

Trending

यहां तस्कीन ने हार्दिक को परेशान के लिए एक शॉट बॉल फेंका था, लेकिन दूसरी तरह हार्दिक पूरी तरह तैयार थे। उन्होंने अपना एक भी कदम नहीं हिलाया और खड़े-खड़े ही रैंप शॉट खेलते हुए विकेटकीपर के ऊपर से बॉल को उड़ाकर बाउंड्री तक भेज दिया। हार्दिक के शॉट में स्वैग और आत्मविश्वास झलक रहा था क्योंकि ये एक नो लुक शॉट भी था। जब उन्होंने ये शॉट खेलने के बाद उन्होंने गेंद को बाउंड्री तक जाते हुए देखने का भी कष्ट नहीं किया। यही वजह ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ये भी जान लीजिए कि इस ओवर में हार्दिक ने तस्कीन को चौका मारने के बाद अगली बॉल पर फिर एक चौका औऱ फिर अगली बॉल पर एक छक्का मारकर ये मुकाबला ही खत्म कर दिया। गौरतलब है कि ग्वालियर में भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद बांग्लादेश की टीम 19.5 ओवर में सिर्फ 127 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। इसके जवाब में टीम इंडिया ने सिर्फ 11.5 ओवर में लक्ष्य हासिल करके मुकाबला जीता। वो तीन मैचों की सीरीज में अब 1-0 से आगे हैं।

Advertisement

Advertisement