Advertisement

VIDEO: कुलदीप पर भड़के हार्दिक पांड्या, लाइव मैच में कहा- 'अब आगे मौका नहीं दूंगा'

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसमें न्यूजीलैंड ने 1-0 की बढ़त बना ली है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat January 28, 2023 • 13:32 PM
Cricket Image for VIDEO: कुलदीप पर भड़के हार्दिक पांड्या, लाइव मैच में कहा- 'अब आगे मौका नहीं दूंगा'
Cricket Image for VIDEO: कुलदीप पर भड़के हार्दिक पांड्या, लाइव मैच में कहा- 'अब आगे मौका नहीं दूंगा' (Kuldeep Yadav)
Advertisement

IND vs NZ 1st T20I: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं। भारत न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का पहला मुकाबला रांची में खेला गया था जिसमें मेहमान टीम न्यूजीलैंड ने 21 रनों से जीत दर्ज की। मुकाबले के दौरान एक घटना ऐसी घटी जिसके दौरान हार्दिक अपने साथी खिलाड़ी कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को धमकी भरे अंदाज में वार्निंग देते नज़र आए। अब इस घटना से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है।

नहीं दूंगा मौका: कुलदीप यादव न्यूजीलैंड की पारी के दौरान 15वां ओवर करने आए थे। इस ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने कीवी ऑलराउंडर डेरिल मिचेल को फंसाया। गेंद बल्लेबाज़ के पेड से लगकर हवा में गई जिसके बाद विकेटकीपर ईशान किशन में गेंद को पकड़ लिया। यहां गेंदबाज़ और विकेटकीपर दोनों ने ही जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर से किसी भी तरह का रिएक्शन नहीं दिया।

Trending


हार्दिक पांड्या श्योर नहीं थे, ऐसे में उन्होंने डीआरएस लेने से पहले अपने साथी खिलाड़ियों से पूछा। गेंदबाज़ कुलदीप यादव को भरोसा था कि गेंद बल्लेबाज़ के हाथ से भी टकराई है, लेकिन विकेटकीपर ईशान किशन ने ना कहा। इसके बाद हार्दिक पांड्या फ्रेम में आए और उन्होंने कुलदीप को देखकर डीआरएस लेते हुए कहा, 'सोच समझकर बोलना आगे मौका नहीं दूंगा।' बता दें कि कमेंटेटर तक ने भी हार्दिक की बातो को दोहराया। यही वजह है अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या से जुडे़ कई वीडियो वायरल हुए हैं। हाल ही में वनडे सीरीज के दौरान हार्दिक का वीडियो सामने आया था जिसमें वह पानी ना मिलने पर अपनी साथी खिलाड़ियों को गाली देते कैमरे में कैद हुए थे। फैंस का मानना है कि हार्दिक को भारतीय टीम की कप्तानी मिलने के बाद घमंड हो गया। हालांकि भारतीय फैंस चाहेंगे ऐसा ना हो और वह इंडियन क्रिकेट को बुलंदियों के शिखर तक लेकर जाए।


Cricket Scorecard

Advertisement