Hardik Pandya Direct Hit Video: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कैप्टन मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) बुधवार, 28 जनवरी को भारत के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले (IND vs NZ 4th T20) में 6 गेंदों पर सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हुए। गौरतलब है कि उन्हें किसी गेंदबाज़ ने नहीं, बल्कि भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपनी रॉकेट थ्रो से रन आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना न्यूजीलैंड की पारी के 17वें ओवर में घटी। भारत के लिए ये ओवर तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह करने आए थे जिनकी पहली ही गेंद पर मिचेल सेंटनर चकमा खा गए और वो गेंद उनके बैट के ऐज से टकराकर सीधा शॉर्ट थर्ड मैन के फील्डर की तरफ चली गई।
यहां मिचेल सेंटनर और उनके साथी खिलाड़ी डेरिल मिचेल तेजी से दौड़कर एक रन चुराना चाहता थे जिसके लिए वो विकेटों के बीच तुरंत ही दौड़ पड़े। कीवी खिलाड़ियों को ऐसा करता देख हार्दिक पांड्या ने भी अपनी तेजी दिखाई और उन्होंने गेंद को लपककर सीधा नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो कर दिया। इसके बाद होना क्या था हार्दिक का ये रॉकेट थ्रो सीधा स्टंप्स से टकराया और इसी के साथ ही मिचेल सेंटनर को रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा।