आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान अपना आखिरी लीग मुकाबला इंग्लैंड के साथ कोलकाता के इडेन गार्डेंस स्टेडियम में खेल रहा है। इस मैच में पाकिस्तान को इंग्लिश टीम पर एक बड़ी जीत हासिल करनी है, ताकि वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सके। लेकिन यहां पाकिस्तान की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही है। पहले बाबर आज़म ने यहां टॉस गंवा दिया, वहीं बॉलिंग की शुरुआत करते हुए हारिस रऊफ ने एक ऐसी बड़ी वाइड गेंद फेंकी जिसे देखकर पाकिस्तानी फैंस भी उन पर भड़क चुके हैं।
इंग्लैंड की इनिंग का दूसरा ओवर करने आए हारिस रऊफ ने इडेन गार्डेंस के मैदान पर अपनी पहली ही गेंद जॉनी बेयरस्टो को लेग स्टंप के काफी बाहर डिलीवर की। यह गेंद पिच से टकराकर और भी ज्यादा बाहर की तरफ ट्रेवल की जिसके कारण विकेटकीपर मोहम्मद रिज़वान अपनी पूरी कोशिश करने के बावजूद गेंद तक नहीं पहुंच सके।
इस पूरे ही टूर्नामेंट में हारिस की गेंदबाज़ी काफी खराब रही है। इस वजह से अब सोशल मीडिया पर फैंस हारिस का मज़ाक उड़ा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'अब हारिस को गोल्डन बैट दे ही दो।' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'हारिस विश्व कप में दूसरा सबसे ज्यादा रन स्कोर करने वाला खिलाड़ी है।' ये अन्य यूजर ने हारिस को अशोक डिंडा कहा। वहीं एक यूजर ने तो पाकिस्तान की हार पर ठप्पा तक लगा दिया है और उनके लाहौर एयरपोर्ट के लिए क्वालीफाई करने तक की बात कही है। सोशल मीडिया पर ऐसे ही कई रिएक्शन देखने को मिले हैं।