Daryl Mitchell Wicket Video: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का पहला मुकाबला बुधवार, 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) की टीम के बीच कराची में खेला जा रहा है जहां कीवी टीम के टॉप-4 बल्लेबाज़ों में से तीन बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं। गौरतलब है कि इसी बीच डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) भी हीरोगिरी दिखाने के चक्कर में हारिस रऊफ (Haris Rauf) को अपना विकेट दे बैठे और शाहीन अफरीदी के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौटे।
ये पूरी घटना न्यूजीलैंड की इनिंग के 17वें ओवर में घटी। डेरिल मिचेल टीम के स्टार बैटर केन विलियमसन के आउट होने के बाद मैदान पर आए थे। टीम अपने शुरुआती दो विकेट महज़ 8.1 ओवर में 40 रन के स्कोर पर खो चुकी थी, ऐसे में मिचेल के कंधों पर जिम्मेदारी थी कि वो विल यंग के साथ एक बड़ी साझेदारी करें और एक छोर संभालकर अच्छी पारी खेलें।
हालांकि ऐसा कुछ होता इससे पहले ही मिचेल अपना धैर्य खो बैठे और हारिस रऊफ को 16.2 बॉल पर खड़े-खड़े छक्का जड़ने के चक्कर में आउट हो गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि हारिस एक शॉट बॉल फेंकते हैं जिस पर मिचेल बड़ा शॉट मारने के चक्कर में बॉल को मिस हिट कर देते हैं। इसके बाद गेंद सीधा मिड ऑन की तरफ जाती है जहां शाहीन अफरीदी एक आसान कैच पकड़कर मिचेल को पवेलियन लौटने पर मजबूर कर देते हैं।
Daryl Mitchell Gone
— Mrr Bilal (@Bilal__Vogue) February 19, 2025
#ChampionsTrophy2025 #PAKvNZ #iccchampionstrophy2025 #WeHaveWeWill #ABRAR pic.twitter.com/TXEL295eVX