ट्राई-सीरीज का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद कीवी टीम की पारी के दौरान एक मज़ेदार घटना देखने को मिली। दरअसल, यह घटना पाकिस्तान के तेज गेंदबाज़ हारिस रऊफ से जुड़ी है, उन्होंने फील्डिंग करते हुए ब्लंडर कर दिया था जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
बाउंड्री के बाहर पकड़ा कैच: यह घटना न्यूजीलैंड की पारी के 10वें ओवर में देखने को मिली। शादाब खान पाकिस्तान के लिए गेंदबाज़ी कर रहे थे। ऐसे में डेवोन कॉनवे ने रिस्क लेकर बड़ा शॉट खेलने को फैसला किया। इस ओवर की पहली गेंद पर कॉनवे ने लॉग-ऑन की तरफ हवाई फायर किया। इस दिशा में हारिस रऊफ फील्डिंग कर रहे थे। अपनी तरह गेंद को आती देख रऊफ ने आंखें गेंद पर जमाई और शानदार कैच पकड़ा, लेकिन इसके बाद वह बाउंड्री रोप कितना पीछे है यह जज नहीं कर सके और देखते ही देखते कैच छक्के में तब्दील हो गया। इस पूरी घटना के बाद शादाब खान काफी निराश दिखे।
फील्डिंग के कारण खूब ट्रोल होते हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी: बता दें कि पाकिस्तानी खिलाड़ी अक्सर ही खराब फील्डिंग और ड्रॉप कैच के कारण ट्रोल होते रहे हैं। अब इस लिस्ट में हारिस रऊफ का नाम भी शामिल हो चुका है। हारिस की फील्डिंग देखकर सोशल मीडिया पर फैंस ने उनकी क्लास लगानी शुरू कर दी है।
Haris Rauf catches that one out of the boundary line. pic.twitter.com/tSxhyGZHBW
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 8, 2022