'अगर मुझे DK या हार्दिक पांड्या छक्के मारता तो दुख होता', विराट से छक्के खाकर बोले हारिस रऊफ
हारिस रऊफ का मानना है कि विराट कोहली एक अलग क्लास के बल्लेबाज़ हैं। टी-20 वर्ल्ड कप में उन्होंने जो छक्के मारे उनसे दुख नहीं हुआ।
पाकिस्तान के गन गेंदबाज़ हारिस रऊफ अपनी आग उगलती बॉलिंग के दम पर विपक्षी बल्लेबाज़ों की नाम में दम करते हैं। रऊफ को छक्का जड़ना हर किसी बल्लेबाज़ के बस की बात नहीं, ऐसा टी-20 वर्ल्ड कप में भी देखने को मिला था। लेकिन इस बड़े टूर्नामेंट के दौरान जब हारिस का सामना इंडियन टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली से हुआ तब विराट ने हारिस को टूर्नामेंट का सबसे बेहतरीन छक्का जड़ा जो पाकिस्तानी गेंदबाज़ के होश उड़ा गया। अब इस पर खुद हारिस ने भी अपने मन की बात कही है।
मैं हर्ट नहीं हुआ: हारिस रऊफ ने विराट कोहली की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा, 'जिस तरह से उन्होंने मुझे खेला वो उनकी क्लास है। हर किसी को पता है जैसे वो खेलता है और जैसे मैच में उन्होंने मुझे सिक्स मारे। मुझे नहीं लगता है कि ओर कोई मुझे वैसे सिक्स मार सकता है। अगर मुझे छक्के दिनेश कार्तिक या हार्दिक पांड्या मारता तब मैं हर्ट होता। मुझे छक्के कोहली ने मारे वो उसकी एक अलग क्लास है।'
Trending
Haris Rauf Was net bowler for India in 2018. From a net bowler to become one of the most dangerous bowler in the world. Haris Rauf has achieved a lot.
— Avinash Aryan (@AvinashArya09) November 30, 2022
Recently, Haris Spoke about Virat Kohli and that SIX : pic.twitter.com/LZvwmwRUVE
हारिस ने बताया प्लान: इस मैच के दौरान हारिस ने विराट के खिलाफ क्या प्लान बनाया था उन्होंने इस पर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा, 'भारत को आखिरी 12 गेंदों में 31 रनों की जरूरत थी। मैंने चार गेंदों पर केवल तीन रन दिए थे। मुझे पता था कि नवाज आखिरी ओवर करेंगे, वह एक स्पिनर हैं और मैंने उनके लिए कम से कम चार बड़ी बाउंड्री छोड़ने की कोशिश की थी।'
अद्भूत था विराट का शॉट: हारिस ने कहा, 'आखिरी आठ गेंदों पर 28 रन की जरूरत थी, तो मैंने तीन धीमी गेंदें फेंकी और वह धोखा खा गया। मैंने चार में से केवल एक तेज गेंद फेंकी थी। मुझे इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह मुझे उस लंबाई से मुझे शॉट मार देंगे। इसलिए जब उसने वह शॉट मारा, तो वह उसकी क्लास थी। मेरा प्लान और एग्जीक्यूशन ठीक था, लेकिन वह शॉट अलग क्लास का था।'
Kohli's Six against Haris Rauf × Peter Drury Commentary #ViratKohli ||| @imVkohli pic.twitter.com/jX1Dt5vKI0
—(@Lost_Mys3lf) November 27, 2022
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
विराट ने लगाया रनों का अंबार: टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली ने रनों का अंबार लगाया। इस टूर्नामेंट में कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने 6 मैचों में 98.66 की औसत से 296 रन जड़े। इससे पहले विराट ने एशिया कप में भी अपने बल्ले का दम दिखाया था। बता दें कि आईसीसी ने भी यह माना था कि हारिस के खिलाफ खेला गया विराट कोहली का शॉट टूर्नामेंट का सबसे बेहतरीन शॉट था।