WPL 2025 में दिखा गज़ब नज़ारा; RCB फैंस ने की ऐसी हरकत, कान बंद करने को मजबूर हो गईं Harmanpreet Kaur; देखें VIDEO
भारत में वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2025) का तीसरा सीजन खेला जा रहा है जहां बीते शु्क्रवार, 21 फरवरी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस की भिड़ंत हुई थी।

भारत में वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2025) का तीसरा सीजन खेला जा रहा है जहां बीते शु्क्रवार, 21 फरवरी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस की भिड़ंत हुई। ये मुकाबला RCB के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था, जहां एक ऐसी घटना घटी कि MI की कैप्टन हरमनप्रीत कौर को अपने कान बंद करने पड़ गए।
दरअसल, ये घटना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की इनिंग के 14वें ओवर के शुरू होने के दौरान घटी। मैदान पर एलिस पेरी और ऋचा घोष बैटिंग कर रहीं थीं। ऐसे में अचानक से RCB फैंस ने अपनी टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए जोरदार चीयर करना शुरू कर दिया। हजारों की संख्या में जब RCB फैंस ने अपनी टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए आवाज़ लगाई तो गज़ब नज़ारा देखने को मिला।
Trending
यहां मैदान पर मौजूद खिलाड़ी पूरी तरह हिल गए। इसी बीच मुंबई इंडियंस की कैप्टन कौर कैमरे में कैद हुईं जो कि RCB फैंस की जोरदार आवाज़ के कारण परेशान दिखीं और अपनी उंगली से कान बंद करती नज़र आई। उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि RCB फैंस के चीयर से निकली जोरदार आवाज़ ने मैदान को घेर लिया था जो कि बहुत तेज थी।
Harmanpreet Kaur is closing her ears
— SAI_ØǤ(@Sai__OG) February 22, 2025
That's the Fanbase we have for RCB #RCBvMI #RCBFan #WIPL pic.twitter.com/xgmc3vGtYK
Also Read: Funding To Save Test Cricket
हालांकि ये भी जान लीजिए कि एम चिन्नास्वामी के मैदान पर फैंस का सपोर्ट RCB की तरफ था, लेकिन यहां बाजी MI ने मारी। इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद एलिस पेरी की 43 बॉल पर 81 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 167 रन बनाए थे। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत कौर (38 बॉल पर 50 रन), नेट साइवर ब्रंट (21 बॉल पर 42 रन) और अमनजोत कौर (27 बॉल पर नाबाद 34 रन) की पारियों के दम पर 4 विकेट और 1 बॉल रहते लक्ष्या हासिल किया और ये मैच जीता। ऐसे में ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि हरमन ने आखिर में RCB क्राउड को साइलेंस कर दिया।