Harshit Rana 104 Meter Six Video: भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज़ हर्षित राणा (Harshit Rana) ने शुक्रवार, 31 अक्टूबर को मेलबर्न टी20 मुकाबले (AUS vs IND 2nd T20) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नंबर-7 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 33 गेंदों पर 35 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच हर्षित ने मार्कस स्टोइनिस को एक 104 मीटर का मॉन्स्टर छक्का जड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
हर्षित राणा का ये सिक्स टीम इंडिया की इनिंग के 15वें ओवर में देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया के लिए ये ओवर हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस करने आए थे जिन्होंने ओवर का पांचवां गेंद ऑफ साइड में एक स्लोअर डिलीवर फेंकी। जान लें कि हर्षित ऐसी कमजोर गेंद के लिए पूरी तरह तैयार थे और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाते हुए मिड विकेट के ऊपर से हवाई शॉट खेला।
ये गेंद हर्षित के बैट से मिडिल हुआ था जिसके बाद वो सीधा 104 मीटर दूर फैंस के बीच जाकर गिरी। यही वज़ह है सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस को हर्षित के इस छक्के का वीडियो काफी पसंद आ रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हो।