RCB क्यों नहीं जीती IPL? सुनिए क्या बोले विराट कोहली को आउट करने वाले Harshit Rana
हर्षित राणा का मानना है कि आरसीबी ने हमेशा ही क्रिकेट अच्छा खेला है, लेकिन उनकी किस्मत खराब है जिस वजह से वो आज तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17 सीजन पूरे हो चुके हैं, लेकिन अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरु (Royal Challengers Bengaluru) की टीम एक बार भी ये खिताब नहीं जीत पाई है। यही वजह है हमेशा से ही फैंस के मन में ये सवाल रहता है कि आखिर क्यों आरसीबी विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे दिग्गज क्रिकेटर के टीम में होने के बावजूद ये ट्रॉफी नहीं उठा सकी। इस पर सभी के अपने-अपने मत हैं और इसी कड़ी में कोलकाता नाइट राइडर्स के यंग बॉलर हर्षित राणा (Harshit Rana) ने भी अपना पक्ष रखते हुए नाम शामिल करा लिया है।
क्रिकेट तो अच्छी, लेकिन किस्मत खराब
Trending
केकेआर के पेसर हर्षित राणा का मानना है कि आरसीबी ने हमेशा से ही क्रिकेट अच्छा खेला है, लेकिन उनकी किस्मत साथ नहीं देती जिस वजह से वो ये ट्रॉफी नहीं जीत पाए।
दिल्ली के लिए घरेलु क्रिकेट खेलने वाले हर्षित राणा ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने खुलकर इस मुद्दे पर अपनी बात रखी। वो बोले, 'आरसीबी की किस्मत खराब है। वो क्रिकेट तो बहुत अच्छा खेलते हैं, लेकिन मुझे सच में ये लगता है कि उनकी किस्मत खराब है।'
Harshit Rana Said : “RCB is all about Virat Bhaiya. The energy Virat Bhaiya creates and the way he is on the field, no one can match whatever he does on the field. I am his fan."
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952_) June 17, 2024
Credit @shubhankrmishra pic.twitter.com/VqDI8hx5Y5
विराट फैन हैं हर्षित राणा
आपको बता दें कि हर्षित राणा वो ही बॉलर है जिसने आईपीएल 2024 में इडेन गार्डेंस में केकेआर बनाम आरसीबी मैच में विराट कोहली का विकेट चटकाया था। 22 साल के हर्षित के लिए एक ड्रीम विकेट था, क्योंकि वो भी एक विराट फैन हैं।
Also Read: Live Score
विराट कोहली के बारे में बात करते हुए हर्षिता राणा ने उनकी खूब तारीफ की और ये तक कह दिया कि आरसीबी उनके लिए सिर्फ और सिर्फ विराट कोहली है। वो बोले, 'आरसीबी पूरी तरह से विराट भैया के बारे में है। विराट भैया जो ऊर्जा पैदा करते हैं और जिस तरह से वह मैदान पर रहते हैं, वह मैदान पर जो कुछ भी करते हैं उसकी बराबरी कोई नहीं कर सकता। मैं उनका फैन हूं। क्योंकि मैं भी यही सोचता हूं कि मुझे भी ऐसा ही फील्ड पर रहना है।'