Advertisement
Advertisement

RCB क्यों नहीं जीती IPL? सुनिए क्या बोले विराट कोहली को आउट करने वाले Harshit Rana

हर्षित राणा का मानना है कि आरसीबी ने हमेशा ही क्रिकेट अच्छा खेला है, लेकिन उनकी किस्मत खराब है जिस वजह से वो आज तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat June 18, 2024 • 12:48 PM
RCB क्यों नहीं जीती IPL? सुनिए क्या बोले विराट कोहली को आउट करने वाले Harshit Rana
RCB क्यों नहीं जीती IPL? सुनिए क्या बोले विराट कोहली को आउट करने वाले Harshit Rana (Harshit Rana)
Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17 सीजन पूरे हो चुके हैं, लेकिन अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरु (Royal Challengers Bengaluru) की टीम एक बार भी ये खिताब नहीं जीत पाई है। यही वजह है हमेशा से ही फैंस के मन में ये सवाल रहता है कि आखिर क्यों आरसीबी विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे दिग्गज क्रिकेटर के टीम में होने के बावजूद ये ट्रॉफी नहीं उठा सकी। इस पर सभी के अपने-अपने मत हैं और इसी कड़ी में कोलकाता नाइट राइडर्स के यंग बॉलर हर्षित राणा (Harshit Rana) ने भी अपना पक्ष रखते हुए नाम शामिल करा लिया है।

क्रिकेट तो अच्छी, लेकिन किस्मत खराब

Trending


केकेआर के पेसर हर्षित राणा का मानना है कि आरसीबी ने हमेशा से ही क्रिकेट अच्छा खेला है, लेकिन उनकी किस्मत साथ नहीं देती जिस वजह से वो ये ट्रॉफी नहीं जीत पाए।

दिल्ली के लिए घरेलु क्रिकेट खेलने वाले हर्षित राणा ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने खुलकर इस मुद्दे पर अपनी बात रखी। वो बोले, 'आरसीबी की किस्मत खराब है। वो क्रिकेट तो बहुत अच्छा खेलते हैं, लेकिन मुझे सच में ये लगता है कि उनकी किस्मत खराब है।'

विराट फैन हैं हर्षित राणा

आपको बता दें कि हर्षित राणा वो ही बॉलर है जिसने आईपीएल 2024 में इडेन गार्डेंस में केकेआर बनाम आरसीबी मैच में विराट कोहली का विकेट चटकाया था। 22 साल के हर्षित के लिए एक ड्रीम विकेट था, क्योंकि वो भी एक विराट फैन हैं।

Also Read: Live Score

विराट कोहली के बारे में बात करते हुए हर्षिता राणा ने उनकी खूब तारीफ की और ये तक कह दिया कि आरसीबी उनके लिए सिर्फ और सिर्फ विराट कोहली है। वो बोले, 'आरसीबी पूरी तरह से विराट भैया के बारे में है। विराट भैया जो ऊर्जा पैदा करते हैं और जिस तरह से वह मैदान पर रहते हैं, वह मैदान पर जो कुछ भी करते हैं उसकी बराबरी कोई नहीं कर सकता। मैं उनका फैन हूं। क्योंकि मैं भी यही सोचता हूं कि मुझे भी ऐसा ही फील्ड पर रहना है।' 

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement
Advertisement