Advertisement

कुछ ऐसा घूमा समय का पहिया... फिर हसन अली ने टपका दिया बेहद आसान कैच; देखें VIDEO

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान मुकाबले में हसन अली ने एक बेहद लड्डू कैच टपकाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat November 05, 2023 • 11:23 AM
कुछ ऐसा घूमा समय का पहिया... फिर हसन अली ने टपका दिया बेहद आसान कैच; देखें VIDEO
कुछ ऐसा घूमा समय का पहिया... फिर हसन अली ने टपका दिया बेहद आसान कैच; देखें VIDEO (Hasan Ali)
Advertisement

Hasan Ali Drop Catch: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच बीते शनिवार (4 नवंबर) को वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का मुकाबला खेला गया था जिसे पाकिस्तान ने डीएलएस नियम के तहत 21 रनों से जीत लिया। इस मैच में भले ही पाकिस्तान को जीत मिली हो, लेकिन इसी बीच एक ऐसी घटना घटी जिसे देखकर पाकिस्तानी फैंस अपना सिर पकड़ लेंगे। दरअसल, यहां भी पाकिस्तान के सीनियर गेंदबाज़ हसन अली (Hasan Ali) ने एक बेहद आसान कैच टपकाया था जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

हसन अली का यह ड्रॉप कैच न्यूजीलैंड की इनिंग के आखिरी ओवर में देखने को मिला। पाकिस्तान के लिए यह ओवर शाहीन अफरीदी कर रहे थे। इस ओवर की तीसरी गेंद पर पर मिचेल सेंटनर ने एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की थी जिस पर वह मिस टाइम कर बैठे थे। यहां गेंद हवा में थी और लॉन्ग पर खड़े हसन अली के पास गेंद तक पहुंचकर एक आसान कैच पकड़ने का मौका था।

Trending


लेकिन यहां हसन अली से फिर गलती हुई। हसन अली गेंद तक पहुंचे, लेकिन उन्होंने गेंद लपकने की कोशिश ही नहीं की और फिर बॉल बीच में मैदान पर ही गिर गया। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि हसन अली ने टी20 वर्ल्ड कप में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए एक आसान कैच टपकाया था जिस वजह से अब एक बार फिर सभी को हसन अली का पुराना ड्रॉप कैच याद आ रहा है और सभी उनकी आलोचना कर रहे हैं।

पॉइंट्स टेबल का हाल

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि इस मैच में जीत हासिल करने के बाद अब पॉइंट्स टेबल पर एक बार फिर उलटफेर हुआ है। पाकिस्तान की टीम 8 में से 4 मैच जीत चुकी है जिसके बाद उनकी टीम पॉइंट्स टेबल पर पांचवें पायदान पर है। टेबल के टॉप पर भारत की टीम 7 मैचों में 7 जीत के साथ पहले स्थान पर है। वहीं साउथ अफ्रीका दूसरे, ऑस्ट्रेलिया तीसरे और न्यूजीलैंड की टीम चौथे स्थान पर है।


Cricket Scorecard

Advertisement