Advertisement

Hayley Matthews ने Grace Harris से लिया बदला, छक्का जड़कर दिखाई मसल तो अगली बॉल पर कर दिया OUT

WPL 2025 के 16वें मुकाबले में हेली मैथ्यूज और ग्रेस हैरिस के बीच एक मिनी बैटल देखने को मिली जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Advertisement
Hayley Matthews ने Grace Harris से लिया बदला, छक्का जड़कर दिखाई मसल तो अगली बॉल पर कर दिया OUT
Hayley Matthews ने Grace Harris से लिया बदला, छक्का जड़कर दिखाई मसल तो अगली बॉल पर कर दिया OUT (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Mar 07, 2025 • 02:14 PM

WPL 2025 में बीते गुरुवार, 6 मार्च को यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टूर्नामेंट का 16वां मुकाबला खेला गया था जहां MI की ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज (Hayley Matthews) और UP की ऑलराउंडर ग्रेस हैरिस (Grace Harris) के बीच एक मिनी बैटल देखने को मिली। इस मिनी बैटर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
March 07, 2025 • 02:14 PM

मुंबई इंडियंस ने खुद इस घटना का वीडियो अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा किया गया है जिसमें देखा जा सकता है कि ग्रेस हैरिस यूपी वॉरियर्स की इनिंग के 8वें ओवर की पांचवीं बॉल पर हेली मैथ्यूज को एक ताकतवर शॉट जड़कर तगड़ा छक्का मारती हैं। गौरतलब है कि यहां ग्रेस हैरिस अपने सिक्स को खूब सेलिब्रेट करतीं हैं और अपने मसल दिखाती नज़र आती हैं।

Trending

हालांकि इसकी अगली बॉल पर ही हेली मैथ्यूज भी जबरदस्त कमबैक मारती हैं और एक शॉर्ट बॉल डालते हुए ग्रेस हैरिस को फंसा लेती हैं। आपको बता दें कि यहां हैरिस ने पुल शॉट खेलते हुए बॉल पर अपने बैट का टॉप ऐज लगा दिया था जिसके बाद शॉर्ट फाइन पर मुंबई इंडियंस की जी कमलिनी ने उनका कैच पकड़ा। इस तरह हेली मैथ्यूज ने विपक्षी बैटर से अपनी पिछली बॉल पर लगे छक्के का बदला लिया और ग्रेस हैरिस आउट होने के बाद पूरी तरह निराश नज़र आईं।

ये भी जान लीजिए कि इस मुकाबले में इन दोनों ही ऑलराउंडर ने कमाल का प्रदर्शन किया था। ग्रेस हैरिस ने यूपी के लिए ओपनिंग करते हुए 25 बॉल पर 3 चौके और 1 छक्का ठोकते हुए 28 रन बनाए थे। वहीं उन्होंने 2 ओवर में 11 रन देते हुए 2 विकेट भी झटके थे। दूसरी तरफ हेली मैथ्यूज ने मुंबई इंडियंस के लिए 46 बॉल पर 8 चौके और 2 छक्के ठोकते हुए 68 रन और 4 ओवर गेंदबाज़ी करके 25 रन देकर 2 विकेट झटके थे।

मुंबई इंडियंस ने जीता मैच

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर इस मुकाबले के रिजल्ट की तो इकाना स्टेडियम में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद यूपी की टीम ने 20 ओवर में जॉर्जिया वोल की अर्धशतकीय पारी (33 बॉल पर 55 रन) के दम पर 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 150 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई की टीम के लिए हेली मैथ्यूज ने भी शानदार हाफ सेंचुरी (46 बॉल पर 68 रन) ठोकी और ऐसे MI ने महज़ 18.3 ओवर में सिर्फ 4 विकेट खोकर 151 रनों का लक्ष्य हासिल करके जीत प्राप्त कर ली।

Advertisement

Advertisement