Rohit Sharma Viral Video: विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक इंटरव्यू में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बारे में बात करते हुए ये खुलासा किया था कि वो अक्सर ही कोई बात बताते हुए कुछ शब्द खा जाते हैं और फिर उनसे बात करने वाले व्यक्ति को ही अपनी क्षमता से ये समझना पड़ता है कि आखिर हिटमैन (Hitman) क्या कहना चाहते हैं। विराट ने जो कुछ रोहित के लिए कहा था अब उस पर भारतीय फैंस को पूरी तरह यकीन हो चुका है।
जी हां, ऐसा ही है। दरअसल, राजकोट टेस्ट के दौरान हिटमैन ने कुछ ऐसा किया कि अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रोहित का ये वीडियो देखकर फैंस पूरी तरह कंफ्यूज हो चुके हैं। ये घटना इंग्लैंड की इनिंग के दौरान घटी। मैदान पर रेहान और हार्टले बल्लेबाजी कर रहे थे। इंग्लैंड की टीम ऑल आउट होने वाली थी और इस दौरान भारतीय टीम तीन ओवर पीछे गेंदबाजी कर रही थी।
यहां हिटमैन ने चिंता जताते हुए अपने खिलाड़ियों से जल्दी बॉल डालने का कहा। रोहित बोले, 'जल्दी मंगवाओं बॉल यार, हम लोग तीन ओवर पीछे हैं। अगर ये लोग ऑल आउट हो गए ना तो हम लोगों को वो लगेगा।'
Rohit said " Jaldi to mangao ball yaar, hum log teen over piche hai, agar ye log all out hogaye na to hmlog ko wo lagega ” pic.twitter.com/8Iqsfp8xuY
— Kuljot Singh (@KuljotSingh_4_5) February 17, 2024