Advertisement

WATCH: 'ये लोग OUT हो गए तो हम लोगों को 'वो' लगेगा', हिटमैन ने तो अब फैंस को ही कर दिया कंफ्यूज

सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा का फनी वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपने 'वो' से फैंस को कंफ्यूज कर दिया है।

Advertisement
WATCH: 'ये लोग OUT हो गए तो हम लोगों को 'वो' लगेगा', हिटमैन ने तो अब फैंस को ही कर दिया कंफ्यूज
WATCH: 'ये लोग OUT हो गए तो हम लोगों को 'वो' लगेगा', हिटमैन ने तो अब फैंस को ही कर दिया कंफ्यूज (Rohit Sharma)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Feb 17, 2024 • 05:56 PM

Rohit Sharma Viral Video: विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक इंटरव्यू में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बारे में बात करते हुए ये खुलासा किया था कि वो अक्सर ही कोई बात बताते हुए कुछ शब्द खा जाते हैं और फिर उनसे बात करने वाले व्यक्ति को ही अपनी क्षमता से ये समझना पड़ता है कि आखिर हिटमैन (Hitman) क्या कहना चाहते हैं। विराट ने जो कुछ रोहित के लिए कहा था अब उस पर भारतीय फैंस को पूरी तरह यकीन हो चुका है। 

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
February 17, 2024 • 05:56 PM

जी हां, ऐसा ही है। दरअसल, राजकोट टेस्ट के दौरान हिटमैन ने कुछ ऐसा किया कि अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रोहित का ये वीडियो देखकर फैंस पूरी तरह कंफ्यूज हो चुके हैं। ये घटना इंग्लैंड की इनिंग के दौरान घटी। मैदान पर रेहान और हार्टले बल्लेबाजी कर रहे थे। इंग्लैंड की टीम ऑल आउट होने वाली थी और इस दौरान भारतीय टीम तीन ओवर पीछे गेंदबाजी कर रही थी।

Trending

यहां हिटमैन ने चिंता जताते हुए अपने खिलाड़ियों से जल्दी बॉल डालने का कहा। रोहित बोले, 'जल्दी मंगवाओं बॉल यार, हम लोग तीन ओवर पीछे हैं। अगर ये लोग ऑल आउट हो गए ना तो हम लोगों को वो लगेगा।'

जी हां, आपने सही पढ़ा। रोहित ने कहा हमें वो लगेगा। लेकिन क्या लगेगा ये नहीं बताया। यही वजह है अब फैंस भी कंफ्यूज हैं। एक यूजर ने इस घटना के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'अपने आप समझो वो क्या है।', वहीं एक ने लिखा, 'क्या लगेगा? फाइन?' एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, 'कोई मुझे बता सकता है वो लगा तो नहीं हम लोगों को?' फैंस के ऐसे ही कई सारे कमेंट इस वीडियो में देखने को मिल रहे हैं, लेकिन ये तो रोहित की जाने की 'वो' आखिर है क्या।

Also Read: Live Score

बात करें अगर इस मुकाबले की तो भारतीय टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी इनिंग में 2 विकेट खोकर 196 रन बना दिये हैं। यशस्वी ने शतकीय और गिल ने अर्धशकतीय पारी खेली है। इससे पहले भारत ने पहली इनिंग में 445 रन बनाए थे, वहीं इंग्लिश टीम अपनी पहली इनिंग में 319 रन बनाकर सिमट गई थी। भारतीय टीम फिलहाल इंग्लैंड से 322 रन आगे है।

Advertisement

Advertisement